सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल सीएम योगी से मिलीं

भाजपा में शामिल होने की होने लगी चर्चा

 सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल सीएम योगी से मिलीं

लखनऊ, 17 अगस्त (एजेंसियां)। सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। सपा विधायक पूजा पाल ने माफिया सरगना अतीक अहमद के मारे जाने पर सीएम योगी की सराहना की थी, इससे बौखलाए अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया। पूजा पाल के भाजपा में शामिल होने की चर्चा है।

सपा की बागी और फिर बीते गुरुवार को निष्कासित की गईं विधायक पूजा पाल ने शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सपा से निकाले जाने के बाद यह सीएम के साथ उनकी पहली औपचारिक मुलाकात है। पूजा पाल कौशांबी जिले की चायल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक हैं। पिछले साल राज्यसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के पक्ष में वोटिंग की थी। बृहस्पतिवार को पूजा पाल ने विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की तो सपा अध्यक्ष ने निष्कासन पत्र भिजवा दिया।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया सरगना अतीक अहमद और उसका आपराधिक साम्राज्य को धूल में मिलाने के बाद पूजा पाल ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्हें सपा सरकार में नहीं, भाजपा सरकार में न्याय मिला। उनके बयानों को लेकर पार्टी प्रमुख काफी नाराज चल रहे थे।

#पूजापाल, #SP विधायक, #योगीआदित्यनाथ, #UPPolitics, #SamajwadiParty, #BJP, #PoliticalSwitch, #UttarPradesh

Read More रोजगार महाकुंभ में भारी अव्यवस्था, बेकाबू हो गई भीड़