प्राइम वीडियो ने की नई सीरीज ‘राख’ की घोषणा
मुंबई, 18 अगस्त (वार्ता) प्राइम वीडियो ने अपनी नयी सीरीज़ ‘राख’ की घोषणा कर दी है।
इस सीरीज़ को एंडेमोलशाइन इंडिया और गुलबदन टॉकीज़ ने प्रोड्यूस किया है। निर्देशन की कमान प्रोसित रॉय ने संभाली है। वहीं, इसे बनाया, लिखा और को-डायरेक्ट अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत ने किया है। डायलॉग्स आयुष त्रिवेदी ने लिखे हैं। इस सीरीज़ में अली फज़ल, सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। ‘राख’ वर्ष 2026 में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी और एक साथ 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम होगी।
प्रोसित रॉय ने कहा, “हम फिल्ममेकर ऐसी कहानियां बनाना पसंद करते हैं जो सिर्फ एंटरटेन न करें, बल्कि सोचने पर भी मजबूर करें। ‘राख’ वैसी ही कहानी है। यह एक गहरी दुनिया दिखाती है, जहाँ इंसान की असली फितरत और उसके अलग-अलग रंग सामने आते हैं।” उन्होंने कहा,“अनुषा और संदीप ने ऐसी स्टोरी लिखी है जो सही और गलत के बीच के धुंधले हिस्से, न्याय और माफी जैसे मुद्दों पर बात करती है। साथ ही यह दर्शकों को शुरू से अंत तक जोड़े रखती है। मेरे लिए यह सीरीज़ भारतीय कहानियों को आगे ले जाने वाला एक बड़ा कदम है, जिसमें जोरदार ड्रामा और मज़बूत किरदार दोनों हैं।” प्रोसित ने कहा, “प्राइम वीडियो के सपोर्ट और हमारी कास्ट अली फ़ज़ल, सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर की शानदार एक्टिंग ने इस कहानी को और गहराई दी है। मुझे बहुत खुशी है कि हम इस दमदार और सोचने पर मजबूर करने वाली सीरीज़ को दुनिया भर के लोगों तक पहुँचाने जा रहे हैं।”
#PrimeVideo, #नईसीरीज, #राख, #WebSeries, #OTTRelease, #EntertainmentNews, #Bollywood, #DigitalSeries, #IndianWebSeries, #PrimeVideoIndia