२६ अगस्त को तुंगभद्रा आरती उत्सव का होगा आयोजन
कलबुर्गी/शुभ लाभ ब्यूरो| कोप्पल से लोकसभा सदस्य राजशेखर बसवराज हितनाल ने बताया कि बहुप्रतीक्षित तुंगभद्रा आरती उत्सव २६ अगस्त को शाम ६.३० बजे हुलिगी में तुंगभद्रा नदी के तट पर आयोजित किया जाएगा|
यहां हुलिगम्मा देवी मंदिर कार्यालय में एक तैयारी बैठक की अध्यक्षता करने के बाद बोलते हुए हितनाल ने कहा कि यह उत्सव हिंदू धार्मिक संस्थान एवं धर्मार्थ निधि विभाग और हुलिगम्मा देवी मंदिर विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा| आरती के दिन गर्भगृह, मंदिर परिसर, गोपुरम और नदी किनारे के मंच पर विस्तृत पुष्प सजावट की जाएगी| व्यापक जन जागरूकता फैलाने के लिए, हुलिगी सर्कल, निंगापुर क्रॉस, रेलवे फाटक के पास, शिवपुर रोड, हितनाल आर्च के साथ-साथ होसपेट, कोप्पल और गंगावती सहित प्रमुख स्थानों पर २० प्रचार बैनर लगाए जाएँगे| हितनाल ने आगे कहा इस अवसर की भव्यता बढ़ाने के लिए नदी के किनारों को सजावटी रोशनियों से सजाया जाएगा और नदी के भीतर चट्टानों पर स्पॉटलाइट लगाई जाएँगी| एक औपचारिक जुलूस गणमान्य व्यक्तियों को पारंपरिक कुंभ और संगीत मंडलियों के साथ मुद्दम्मा कट्टा से मंदिर तक ले जाएगा, जिसके बाद वे नदी के किनारे स्थित मंच पर जाएँगे| पुजारी चंडिका होम और तुंगभद्रा आरती सहित विशेष अनुष्ठान करेंगे| महिला श्रद्धालु पारंपरिक उदी अर्पण अनुष्ठान में भाग लेंगी| शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे| इस वर्ष हुलिगम्मा देवी यात्रा महादश के दौरान सेवा प्रदान करने वाले स्वयंसेवकों और श्रद्धालुओं को सम्मानित किया जाएगा| कोप्पल विधायक के. राघवेंद्र हितनाल ने कहा कि हुलिगम्मा देवी मंदिर विकास प्राधिकरण पहली बार इतने बड़े पैमाने पर तुंगभद्रा आरती मना रहा है| उन्होंने बताया कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए पाँच समितियों का गठन किया गया है| कार्यक्रम में विशेष पूजा, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, सामूहिक भोज, पुष्प सज्जा और मंदिर तथा नदी तट पर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था शामिल होगी| परिवहन और मुजराई मंत्री, कोप्पल जिले के प्रभारी मंत्री, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, धार्मिक निधि आयुक्त, सांसद, विधायक और अन्य प्रमुख नेताओं सहित कई गणमान्य व्यक्तियों के समारोह में शामिल होने की उम्मीद है|