लोगों को दिल के दौरे की बढ़ती संख्या से चिंतित नहीं होना चाहिए: शरण प्रकाश पाटिल

लोगों को दिल के दौरे की बढ़ती संख्या से चिंतित नहीं होना चाहिए: शरण प्रकाश पाटिल

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| राज्य में दिल के दौरे की बढ़ती संख्या को लेकर लोगों को बेवजह भ्रमित नहीं होना चाहिए| चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने लोगों को आश्वस्त किया है कि अगर वे अपने व्यायाम, प्राणायाम, आहार और जीवनशैली में बदलाव लाएँ तो कोई समस्या नहीं होगी|

कांग्रेस सदस्य दिनेश गूलीगौड़ा के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल के दौरे की बढ़ती संख्या को लेकर सभी चिंतित हैं| लोग हर दिन जयदेव अस्पताल में अपने दिल की जाँच कराने आ रहे हैं| उन्होंने बताया कि इस दर में २५ प्रतिशत की वृद्धि हुई है| हासन जिले में दिल के दौरे की संख्या में वृद्धि से लोग विशेष रूप से चिंतित हैं| यह एक गलत धारणा है| वास्तव में, पिछले वर्षों की तुलना में औसत दर में कोई अंतर नहीं है| ५ से ६ प्रतिशत मामले दिल के दौरे से संबंधित हैं|

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी यही दर है| बदली हुई जीवनशैली, अत्यधिक तनाव, मोटापा, शराब का सेवन, धूम्रपान, नशीली दवाओं का सेवन, पारिवारिक पृष्ठभूमि आदि के कारण दिल के दौरे पड़े हैं| उन्होंने लोगों को किसी एक मामले के आधार पर घबराने की सलाह नहीं दी| कोविड के बाद हार्ट अटैक के मामलों में भी बढ़ोतरी की आशंका है| दरअसल, इसका और उससे कोई संबंध नहीं है|

पाटिल ने सलाह दी कि अगर आप रोजाना व्यायाम करें, प्राणायाम करें, सही समय पर सोएँ, तनाव न लें और बिना उदास हुए संतुलन बनाए रखें, तो कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं होगी| इन मामलों को लेकर जयदेव हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. रवींद्र के नेतृत्व में एक समिति गठित की गई थी| स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने भी एक टास्क फोर्स का गठन किया था| सरकार को दी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि लोगों की अटकलों का इससे कोई लेना-देना नहीं है|

Read More  संभल हिंसा के पीछे सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क का हाथ

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पहले अफवाहों पर ध्यान देना बंद करें| राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के साथ एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अनिवार्य रूप से खोलना हमारी सरकार की नीति है| कई जिलों में ये अस्पताल पहले ही काम करना शुरू कर चुके हैं| मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने निर्देश दिया है कि सभी जिला अस्पतालों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अनिवार्य किए जाएँ| हमने इस नियम को पहले ही लागू कर दिया है और इस पर काम शुरू कर दिया है|

Read More धर्मस्थल मामले में महेश शेट्टी पूछताछ के लिए हुए पेश

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में सुपर स्पेशियलिटी के साथ ट्रॉमा सेंटर भी शुरू किए जाएँगे| बेंगलूरु-मैसूरु, कलबुर्गी और हुब्बल्ली के जयदेव हार्ट इंस्टीट्यूट में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू किए जा चुके हैं| इसी तरह, बागलकोट, यादगीर और रायचूर में भी जल्द ही ये अस्पताल शुरू किए जाएँगे| उन्होंने कहा कि बीदर, कोप्पल और बेलगावी में भी दो-तीन महीने के भीतर इन अस्पतालों का उद्घाटन किया जाएगा|

Read More दक्षिण कन्नड़ में लगातार भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

#शरणप्रकाशपाटिल, #दिलकेदौरे, #HeartAttack, #स्वास्थ्यसमाचार, #HealthNews, #कर्नाटकसमाचार, #हृदयरोगजागरूकता, #MedicalUpdate, #BreakingNewsHindi, #HealthyLifestyle