शिकायतकर्ता, शिकायतकर्ता के पीछे के लोगों की गहन जाँच हो: विजयेंद्र

श्रीक्षेत्र धर्मस्थल मामला

शिकायतकर्ता, शिकायतकर्ता के पीछे के लोगों की गहन जाँच हो: विजयेंद्र

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बी.वाई. विजयेंद्र ने श्रीक्षेत्र धर्मस्थल मामले में शिकायतकर्ता और शिकायतकर्ता के पीछे के लोगों की गहन जाँच की माँग की है| यहाँ मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शनिवार रात एक बयान दिया था और कहा था कि वह किसी भी कारण से एसआईटी का गठन नहीं करेंगे| अगले ही दिन, यानी रविवार सुबह, उन्होंने एसआईटी के गठन पर बयान दिया| उन्होंने बताया कि उन्होंने सदन में सवाल उठाया था कि किसने मुख्यमंत्री पर रातोंरात अपना रुख बदलने के लिए दबाव डाला|

उन्होंने कहा कि सदन को उन संगठनों के बारे में बताया जाना चाहिए, जिन्होंने उन पर दबाव डाला था| मुख्यमंत्री जवाब दें| धर्मस्थल मामले में नकाबपोश व्यक्ति ने खूब प्रचार किया था और राज्य सरकार ने तो एसआईटी गठित करने की भी बात कही थी| जाँच के साथ-साथ, पिछले २-३ हफ्तों से धर्मस्थल और श्री मंजुनाथेश्वर के निर्वाचन क्षेत्र के बारे में काफी गलत जानकारी फैलाई जा रही थी| उन्होंने बताया कि इस पर न केवल राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा हुई|

अब यह ज्ञात है कि नकाबपोश व्यक्ति ने किसी समूह के दबाव में यह बयान दिया था| एसआईटी के गठन के बाद फैलाई गई गलत सूचना के कारण करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएँ आहत हुई हैं| उन्हें ठेस पहुँची है| राज्य सरकार की कार्रवाई ’हिट एंड रन’ नहीं होनी चाहिए| चाहे शिकायतकर्ता हों, शिकायतकर्ता के पीछे के प्रभावशाली लोग हों, चाहे वामपंथी संगठन हों, इन सभी के खिलाफ व्यापक जाँच की जाए| कुछ लोग संगठित होकर धर्मस्थल के खिलाफ चर्चा कर रहे हैं| इस अवसर पर, उन्होंने हमारे राष्ट्रीय संगठन महासचिव संतोष के बारे में घटिया बातें कहीं|

आरएसएस, प्रचारकों और संतोष ने ऐसे बयान दिए हैं, जिससे राज्य के कई स्वयंसेवकों को, जिनमें मैं भी शामिल हूँ, ठेस पहुँची है| उन्होंने कहा कि जब प्रचारक आरएसएस का अपमान कर रहे हैं, तो राज्य सरकार को चुप नहीं बैठना चाहिए| राज्य सरकार को इस संबंध में उचित कार्रवाई करनी चाहिए| उन्होंने चेतावनी दी कि धर्मस्थल के मामले में किसी व्यक्ति को शर्मिंदा करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा|

Read More  22 हजार करोड़ के एक्सपोर्ट पर असर