किसी भी पार्टी ने दर्ज नहीं कराई आपत्ति

चुनाव आयोग ने फिर जारी किया ताजा बुलेटिन

 किसी भी पार्टी ने दर्ज नहीं कराई आपत्ति

विरोध में निकाल रहे हैं अधिकार यात्रा

पटना, 20 अगस्त (एजेंसियां)। राष्ट्रीय चुनाव आयोग द्वारा बिहार में किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में बार-बार आग्रह और आह्वान के बावजूद अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने चुनाव आयोग में एक भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। चुनाव आयोग ने साफ-साफ कहा है कि बिहार की अंतिम मतदाता सूची में कोई भी योग्य मतदाता छूटेगा नहीं और कोई भी अयोग्य मतदाता जुड़ेगा नहीं।

उधर, एसआईआर प्रक्रिया के विरोध में इंडी गठबंधन चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधीतेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेता मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में वोट अधिकार यात्रा कर रहे हैं। अब तक वह रोहतासनवादानालंदागया और शेखपुरा में यात्रा के जरिए चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर कई तरह के आरोप भी लगा चुके हैं। लेकिनचौंकाने वाली बात यह है कि मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशित होने के 20 दिन बाद भी अब तक किसी भी राजनीतिक दल की ओर से दावा या आपत्ति नहीं की गई है। चुनाव आयोग ने बुधवार सुबह मतदाता पुनरीक्षण कार्य का ताजा बुलेटिन जारी किया।

चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि अब तक एक लाख 98 हजार 660 युवाओं (18 वर्ष या उससे अधिक) ने मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने और नए मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए फॉर्म भरा है। चुनाव आयोग ने फिर से अपील करते हुए कहा कि एक अगस्त को जारी की गयी बिहार की प्रारूप मतदाता सूची में कोई भी त्रुटि दूर करने के लिये अपने दावे और आपत्ति दर्ज करें। अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने एक भी दावा या आपत्ति नहीं दर्ज की है। चुनाव आयोग के अनुसारराष्ट्रीय और राज्य स्तर के राजनीतिक दलों के बीएलए की संख्या एक लाख 60813 है। लेकिनअब तक किसी भी राजनीतिक दल के बीएलए की ओर से प्रारूप निर्वाचक नामावली के संबंध में नाम जोड़ने या हटाने को लेकर दावा या आपत्ति नहीं किया गया है।

#कोईआपत्तिनहीं, #राजनीतिकखबर, #निर्वाचन, #चुनावसमाचार, #भारतीयराजनीति, #ElectionNews, #PoliticalUpdate, #चुनावीप्रक्रिया, #IndiaPolitics, #Democracy

Read More अडाणी समूह और कोका कोला ने भी उद्योग के लिए ली जमीन