1.17 करोड़ लोगों के नाम काटने का राज्यों को निर्देश

 अब सरकार ने बनाई अयोग्य राशन कार्ड धारकों की लिस्ट

 1.17 करोड़ लोगों के नाम काटने का राज्यों को निर्देश


नई दिल्ली, 20 अगस्त (एजेंसियां)। केंद्र की मोदी सरकार ने राशन कार्ड धारकों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ऐसे कार्ड धारकों की लिस्ट तैयार कर रही है जो मुफ्त राशन योजना के लिए पात्र नहीं हैंसरकार की मानें तो वे ऐसे लोग हैं जिनकी आय ज्यादा है और वो टैक्स भरते हैं या फिर उनके घरों में लोग चार पहिया वाहनों के मालिक हैं। केंद्र ने इसको लेकर राज्य सरकारों को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों के नाम काटने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जा सके।

दरअसल केंद्र सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने आयकर विभाग (करदाता)कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (निदेशक) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (चार पहिया वाहन मालिक) जैसी सरकारी संस्थाओं के डेटाबेस के साथ राशन कार्ड धारकों के विवरण का मिलान करके ऐसी सूची तैयार की है। इसके क्रॉस-सत्यापन की प्रक्रिया में विभाग ने पाया कि 94.71 लाख राशन कार्ड धारक करदाता हैंजबकि 17.51 लाख चार पहिया वाहनों के मालिक हैं और अन्य 5.31 लाख राशन कार्ड धारक कंपनियों में निदेशक हैं।

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र ने अयोग्य लाभार्थियों की पहचान करने और उन्हें हटाने के लिए यह डेटा उपलब्ध कराकर राज्यों की मदद की गई है ताकि प्रतीक्षा सूची में शामिल वास्तविक लोग योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि राशन कार्डों/लाभार्थियों की सूची की समीक्षाअपात्र/डुप्लिकेट राशन कार्डों की पहचान और पात्र लाभार्थियों/परिवारों को शामिल करना राज्यों की जिम्मेदारी है।

एनएफएसए से मिली जानकारी के अनुसार पता चलता है कि 19 अगस्त तक 19.17 करोड़ राशन कार्ड जारी किए जा चुके हैंऔर 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल लाभार्थियों की संख्या 76.10 करोड़ है। नियमों के अनुसारसभी सरकारी कर्मचारीएक लाख रुपए या उससे अधिक वार्षिक आय वाले परिवारचार पहिया वाहन मालिक और करदाता मुफ्त खाद्यान्न पाने के पात्र नहीं हैं। सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों के सलाहकारों को लिखे पत्र में केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली डेटाबेस में पाई गई विसंगतियों के बारे में सरकार के पहले के निर्देशों को दोहराया है।

Read More आने वाले दिनों में मंजूनाथस्वामी खुद सरकार को सजा देंगे: कुमारस्वामी

#राशनकार्ड, #अयोग्यराशनकार्ड, #सरकारीयोजना, #पीडीएस, #गरीबकल्याण, #RationCardList, #सरकारीकदम, #PublicDistributionSystem, #भारतसरकार, #WelfareScheme

Read More  भूस्खलन में मरने वाले 34 लोगों में यूपी के 11 लोग