मस्जिद का इमाम हथियारों के साथ गिरफ्तार
रामपुर की मस्जिद में चल रहा था बड़ा सेक्स रैकेट
रामपुर, 22 अगस्त (एजेंसियां)। रामपुर की एक मस्जिद में सेक्स रैकेट चलाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मस्जिद के इमाम रहीस अहमद को गिरफ्तार कर लिया। रामपुर पुलिस ने रहीस अहमद के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। जेके पैसेल रोड की नदराबाग जीनत मस्जिद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें एक लड़की इमाम पर सेक्स रैकेट चलाने के गंभीर आरोप लगा रही थी। वायरल वीडियो में लड़की की आवाज भी सुनी जा सकती है, जिसमें वह साफ तौर पर आरोप लगा रही है। इसके बाद रामपुर पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। 20 अगस्त 2025 को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
क्षेत्राधिकारी नगर की अगुआई में एक टीम बनाई गई, जो मस्जिद में जाकर जांच करने लगी। गहन जांच के बाद 21 अगस्त 2025 को पुलिस ने रहीस अहमद को गिरफ्तार किया। रहीस अहमद शफी अहमद का बेटा है और परचई कुम्हरिया, अजीमनगर का रहने वाला है। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 2 तमंचे 12 बोर, 4 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि रहीस अहमद पर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश और अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप है। इस मामले में कई और लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है, लेकिन अभी उनकी पहचान छिपाई गई है। रामपुर पुलिस ने बताया कि कार्रवाई जारी है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा। स्थानीय लोग इस घटना से काफी नाराज हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो से इमाम द्वारा धर्मांतरण कराने, अश्लीलता फैलाने और सेक्स रैकेट चलाने का खुलासा हुआ था। अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार, 20 अगस्त को एक पीड़ित युवती ने मस्जिद के पूर्व इमाम रहीस अहमद का सोशल मीडिया पर एक कमरे का कथित वीडियो वायरल किया था, जिसमें महिला के साथ नाजायज असलहा एवं अश्लील सामग्री के साथ इमाम को देखा गया था। इस संबंध में थाना सिविल लाइन पुलिस ने धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, धारा 66 आईटी एक्ट और अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया था। मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी ने आज अजीमनगर थाना अंतर्गत ग्राम परचई कुम्हरिया निवासी आरोपित इमाम रहीस अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में छांगुर उर्फ जलालुद्दीन को युवती का जबरन कन्वर्जन कराने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने छांगुर की जांच में अवैध कन्वर्जन का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्क के साथ विदेशी फंडिंग और 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध संपत्ति का खुलासा किया। फिलहाल छांगुर जेल में है। अब रामपुर जिले में इमाम रहीस को गिरफ्तार किया गया है। उसकी जांच में भी कई खुलासे होंगे।
#ImamArrested, #IllegalWeapons, #PoliceAction, #SecurityAlert, #IndiaNews, #LawAndOrder, #BreakingNews, #TerrorLinks, #CrimeNews, #PoliceInvestigation