सड़क हादसे में महिला की मौत

सड़क हादसे में महिला की मौत

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| देवनहल्ली यातायात पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना घटी है, जहाँ एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक की पिछली सीट पर बैठी एक महिला की पुल से गिरने से मौत हो गई|

कार चालक की लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण जान गंवाने वाली निर्दोष महिला की पहचान बानसवाड़ी निवासी नेत्रवती (३१) के रूप में हुई है| नेत्रवती अपने पति शिवू के साथ बानसवाड़ी से चिक्कबल्लापुर की ओर जा रही थीं| दोपहर लगभग १२:३० बजे जब वह बछल्ली पुल पर यात्रा कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने एकतरफा सड़क पर उनकी बाइक को टक्कर मार दी|

पुलिस ने बताया कि कार की टक्कर से नेत्रवती पुल से गिर गईं और उनकी मौत हो गई| इस घटना में उनके पति शिवू को मामूली चोटें आईं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है| बाइक को टक्कर मारने वाली कार का चालक बिना रुके भाग गया और पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश कर रही है|

Tags: