केरल कांग्रेस ने 'बीड़ी-बिहार' पोस्ट पर मानी गलती
सियासी बवाल के बाद मांगी माफी
नई दिल्ली, 06 सितंबर (एजेंसियां)।केरल कांग्रेस ने शनिवार को एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट में बिहार को "बीड़ी" से जोड़ने की कोशिश के बाद एक बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा होने के बाद अपनी गलती स्वीकार की। पार्टी ने बाद में उस पोस्ट को हटा दिया और सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी। वहीं, कांग्रेस नेता वीटी बलराम ने केरल में पार्टी के सोशल मीडिया विंग के प्रमुख के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। उन्होंने बीड़ी (तंबाकू के टुकड़े से भरे पतले सिगरेट या मिनी सिगार) के लिए जीएसटी दरों में कमी के बारे में एक पोस्ट में बिहार का कथित रूप से अपमान करने के लिए पार्टी को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
केपीसीसी अध्यक्ष सनी जोसेफ ने स्वीकार किया कि पार्टी की राज्य इकाई के सोशल मीडिया हैंडल पर "बीड़ी और बिहार" वाला तंज पोस्ट करते समय एक गलती हुई और सावधानी की कमी बरती गई। केपीसीसी अध्यक्ष सनी जोसेफ ने एक साक्षात्कार में इस गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह टिप्पणी प्रकाशित करते समय एक गलती की और सावधानी की कमी बरती।
सनी जोसेफ ने एक टीवी चैनल से कहा कि पोस्ट हटा दी गई है। जिम्मेदार व्यक्तियों - सोशल मीडिया हैंडल के एडमिन और इसे संचालित करने वाले व्यक्ति ने इसे वापस ले लिया है और माफी मांगी है। कांग्रेस इसका समर्थन नहीं करती है। जोसेफ ने कहा कि इस मामले पर पूर्व विधायक वीटी बलराम के साथ चर्चा की गई, जो केपीसीसी के डिजिटल मीडिया सेल के प्रभारी हैं। बिहार में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आमने-सामने आ गई है। इस पोस्ट में कथित तौर पर कांग्रेस की केरल इकाई ने बीड़ी पर जीएसटी दरों में कटौती की आलोचना करते हुए बिहार के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी।
इस पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा ने कड़ी निंदा की, जिसके बाद इसे हटा दिया गया। हटा दिए गए इस पोस्ट में सिगार, सिगरेट और तंबाकू पर प्रस्तावित जीएसटी को मौजूदा 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने और बीड़ी पर जीएसटी में कटौती का एक चार्ट दिखाया गया था और टिप्पणी की गई थी, ‘‘बीड़ी और बिहार ‘बी’ से शुरू होते हैं, जिसे पाप नहीं माना जा सकता।’’ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ‘एक्स’ पर ‘स्क्रीनशॉट’ साझा करते हुए कहा, ‘‘पहले हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान-यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है।’’
नका इशारा पिछले सप्ताह राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री और उनकी मां को लेकर कथित तौर पर इस्तेमाल की गई अभद्र की ओर था। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने अपने बयान में आरोप लगाया, “कांग्रेस और राजद बिहारी अस्मिता पर हमला कर रहे हैं और राहुल गांधी तथा तेजस्वी यादव इसके सूत्रधार हैं। हालांकि, बिहार की जनता धैर्य और संवैधानिक मानदंडों में विश्वास रखने वाली है। वे उचित समय पर इन दलों को सबक सिखाएंगे।”
#KeralaCongress, #BeediBiharPost, #PoliticalControversy, #CongressApology, #BreakingNews, #BiharPolitics, #KeralaNews, #PoliticalUpdate, #IndiaNews, #TrendingNews