टीएनसी ट्रस्ट व KGMU के सहयोग से भव्य रक्तदान शिविर

युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया योगदान

टीएनसी ट्रस्ट व KGMU के सहयोग से भव्य रक्तदान शिविर

लखनऊ, 06 सितंबर,(एजेंसी)। टीएनसी ट्रस्ट ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के सहयोग से शनिवार को एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं और स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया।

0187795f-ce0f-4555-ba73-bab4803de6ef

शिविर का नेतृत्व ट्रस्ट की संस्थापिका श्रीमती रति व्यास नागर ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रक्तदान को महान दान बताते हुए कहा कि – “एक यूनिट रक्त कई जिंदगियों को बचा सकता है, इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।”

bd0605ba-273a-4042-a728-328b929e8839

Read More सरकार अनुसूचित जाति निधि का दुरुपयोग कर रही: अशोक

कार्यक्रम में ट्रस्ट के सक्रिय स्वयंसेवक प्राची वैश, हर्षिता, अनन्या मिश्रा, अंशु प्रजापति, प्रियांशी मौर्य, अंकित वर्मा, अनन्या यादव, अनुष्का गुप्ता, आर्या मिश्रा, स्वजल गुप्ता, प्रियांशी यादव, निखिल कुमार शुक्ला, गरिमा यादव समेत कई अन्य युवाओं ने रक्तदान किया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

Read More कांग्रेस सरकार ने १० साल का गतिरोध तोड़ा

यह शिविर न केवल जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होगा बल्कि समाज में रक्तदान की महत्ता को समझाने और जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रेरक पहल के रूप में सामने आया।

Read More यूपी के 9 लाख शिक्षकों को मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा

Tags: