मनीष मल्होत्रा की फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की पहली झलक रिलीज

मनीष मल्होत्रा की फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की पहली झलक रिलीज

मुंबई, 25 अगस्त (एजेंसी)। मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा निर्मित पहली फिल्म गुस्ताख़ इश्क़ की पहली झलक रिलीज हो गयी है।
मनीष मल्होत्रा फिल्म निर्माता के तौर पर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। मनीष मल्होत्रा हमेशा से सिनेमा के बड़े प्रशंसक रहे हैं। बचपन में फिल्में देखकर उनके मन में रंग, संगीत और कहानी की जादूई दुनिया बस गई थी। फैशन की दुनिया में नाम बनने से पहले सिनेमा ने उनकी कल्पना को आकार दिया। मनीष अपनी पहली फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ के जरिये अपने बैनर स्टेज5 प्रोडक्शन के तहत फिल्म निर्माण में कदम रख रहे हैं।इस फिल्म के निर्देशक विभु पूरी हैं। संगीकार विशाल भारद्वाज, गीतकार, गुलजार हैं।इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, और शरीब हाशमी की अहम भूमिका है।
मनीष मल्होत्रा ने कहा,सिनेमा के प्रति मेरा प्यार बचपन से है। रंग, संगीत और कहानियां देखकर मेरी कल्पना बनी और मुझे डिजाइनर बनने की प्रेरणा मिली। आज, फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखना मेरे लिए उस माध्यम को कुछ वापस देने जैसा है जिसने मुझे सब कुछ दिया। स्टेड5 प्रोडक्शन के साथ हम नई कहानियों और फिल्मों के जरिए हमेशा कुछ नया और प्रेरक पेश करना चाहते हैं।यह फिल्म नवंबर 2025 में रिलीज होने वाली है।

#मनीषमल्होत्रा, #गुस्ताखइश्क, #बॉलीवुडन्यूज़, #फिल्मअपडेट, #पहलीझलक, #बॉलीवुडडेब्यू, #मनीषमल्होत्राफिल्म, #गुस्ताखइश्कफर्स्टलुक, #बॉलीवुडफिल्म, #सिनेमा