देवरिया में जिवितपुत्रिका व्रत पर दो बच्चों की डूबने से मौत
On
देवरिया, 14 सितम्बर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले रूद्रपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र में रविवार की शाम जिवितपुत्रिका व्रत पर नहाने गये दो मासूम बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर यादव ने यहां बताया कि जिवितपुत्रिका पर दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि गौरी बाजार क्षेत्र के सोहसा गांव के पास नदी में स्नान करने गया राज गौड़(9) की गहरे पानी में जाने से डूबकर मौत हो गई। उन्होंने बताया की इसी तरह रूद्रपुर कस्बे के टेढ़ा स्थान निवासी कुणाल(10) की भी नदी में नहाते समय डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
#देवरिया, #जिवितपुत्रिका_व्रत, #बच्चोंकीमौत, #दुर्घटना, #UttarPradeshNews, #देवरियाखबर, #TragicIncident, #ChildDeath, #देवरियादुर्घटना