गरीबों का राशन हजम कर रहे 23 हजार अमीर

कानपुर जिला पूर्ति विभाग की टीम घर-घर करेगी जांच

 गरीबों का राशन हजम कर रहे 23 हजार अमीर

कानपुर, 21 सितंबर (एजेंसियां)। गरीब परिवारों को मिलने वाला सरकारी राशन अमीरों की थाली में जा रहा है। आधार अपडेटिंग और बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले में करीब 23,468 ऐसे राशन कार्डधारक चिन्हित किए गए हैंजिनके पास कंपनियों की मालिकाना हकदारीमहंगी गाड़ियां हैं। इनमें से अधिकतर आयकर रिटर्न भी भरते हैं। ये अमीर मुफ्त में सरकारी राशन ले रहे हैं।

शासन से भेजी गई अमीरों की सूची का घर-घर सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं। अपात्र मिलने पर राशन कार्ड सूची से नाम हटाया जाएगा। जिले में कुल 1376 सरकारी राशन की दुकानें संचालित हैं जिसमें आठ लाख कार्ड धारक हैं। इनमें 65 हजार अंत्योदय कार्ड धारक जबकि 7.40 लाख पात्र गृहस्थी कार्डधारक राशन ले रहे थे। बीते एक साल से सभी कार्ड धारकों का आधार कार्ड लेने के साथ बायोमेट्रिक मशीन में अंगूठा लगाने का कार्य चल रहा था।

इस वित्तीय वर्ष में करीब 90 फीसदी कार्ड धारकों की बायोमेट्रिक हो चुकी है। शासन स्तर से प्रदेश भर के आयकर दाताकंपनी मालिकचार पहिया वाहन स्वामियों समेत अन्य अपात्रों की सूची तैयार की है। इसमें जिले के 23,468 नाम संदिग्ध पाए गए हैं। इनके सत्यापन के लिए प्रत्येक ब्लाक में टीम गठित कर दी गई है। सत्यापन पूरा होने के बाद अपात्रों के नाम राशन कार्ड सूची से हटाए जाएंगे। सत्यापन टीम प्रत्येक घर में पहुंचकर राशन कार्ड धारक की वास्तविक स्थिति की पुष्टि करेगी। यदि किसी व्यक्ति के नाम पर चार पहिया वाहनपैन कार्ड पर दर्ज कंपनी या आयकर रिटर्न पाया गया तो उसे अपात्र मानते हुए सूची से बाहर कर दिया जाएगा। शासन ने जिले के करीब 23 हजार से अधिक संदिग्ध राशन कार्ड धारकों की सूची उपलब्ध कराई है। इनका सत्यापन शुरू करा दिया है। अपात्र मिलने पर इनके नाम बने राशन कार्ड निरस्त होंगे।

#कानपुरसमाचार, #राशनघोटाला, #गरीबोंकाहक, #जिलापूर्ति विभाग, #RationScam, #कानपुरखबर, #भारतमेंगरीबी, #फ्रीराशन, #RationCardFraud, #उत्तरप्रदेश

Read More राज्य के पुलिसकर्मियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत