लखनऊ में हवाईअड्डे पर पकड़ा गया 15.94 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा

लखनऊ में हवाईअड्डे पर पकड़ा गया 15.94 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा

लखनऊ, 10 अक्टूबर (एजेंसियां)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने थाईलैंड से लखनऊ आए यात्री के पास से वैक्यूम-सील पैकेटों में बंद गांजा बरामद किया। यात्री के पास से कुल 15.94 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया गया।

Lucknow airport par baramad hua Hydroponic Ganja - 2

 हाइड्रोपोनिक गांजा एक उच्च-गुणवत्ता वाला गांजा है जिसे बिना मिट्टी केपोषक तत्वों से भरपूर पानी में नियंत्रित वातावरण में उगाया जाता है। यह सामान्य गांजे की तुलना में अधिक शक्तिशाली होता है और अवैध बाजारों में इसकी काफी मांग रहती है। जब्त गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 15.94 करोड़ बताई गई है। डीआरआई ने यात्री का नाम गोपनीय रखा है। केवल यही बताया कि यात्री को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस (एनडीपीएसअधिनियम 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

#LucknowAirport, #HydroponicGanja, #DrugSmuggling, #UPPolice, #NarcoticsControl, #DrugBust, #LucknowNews, #CrimeNews, #AirportArrest, #SmugglerCaught, #IllegalDrugs, #UPNews, #IndiaCrime, #SanatanJan, #BreakingNews

Read More प्रयागराज महाकुम्भ में आस्था और आधुनिकता का अनोखा संगम