मौलाना ने हिंदू युवक का धर्मांतरण कर मुस्लिम युवती से कराया निकाह
प्रयागराज, 13 अक्टूबर (एजेंसियां)। प्रयागराज में झूंसी थाना क्षेत्र में एक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोपी मौलाना हिदायतुल्लाह ने हिंदू युवक राम बिहारी का धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम ताज मोहम्मद रखा और मुस्लिम युवती सलमा से उसका निकाह करा दिया।
हिदायतुल्लाह भी मूल रूप से हिंदू था जिसने करीब 40 साल पहले इस्लाम धर्म अपना लिया और प्रयागराज आकर मौलाना बन गया। यहां वो मुस्लिम बच्चों को उर्दू पढ़ाने के साथ-साथ हिंदू युवकों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरित कर मुस्लिम लड़कियों के साथ उनका निकाह करवाता था। मामला तब सामने आया जब झूंसी के एक अधिवक्ता ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने राम बिहारी का नाम बदलकर निकाह कराने की बात कबूल की। तलाशी में उसके पास से फर्जी निकाह सर्टिफिकेट, मुहरें और दस्तावेज बरामद हुए।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी छांगुर जैसे किसी बड़े धर्मांतरण रैकेट से जुड़ा है या नहीं। आरोप है कि साल 2022 में राम बिहारी का धर्म परिवर्तन कर उसे मुस्लिम महिला से निकाह कराया गया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
#Prayagraj, #ConversionCase, #ReligiousConversion, #LoveJihad, #UPPolice, #JhunsiThana, #Hidayatullah, #RamBihari, #TajMohammad, #Salma, #IllegalConversion, #UPNews, #FaithConversion, #AntiConversionLaw, #UttarPradesh, #CrimeInUP, #ConversionRacket, #FakeNikahCertificate