मीट कारोबारियों पर इनकम टैक्स का छापा
संभल, बरेली और हापुड़ में मीट माफियाओं के यहां ली गई तलाशी
लखनऊ, 13 अक्टूबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश में मीट कारोबारियों पर इनकम टैक्स और जीएसटी की टीमों ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार की सुबह संभल, बरेली और हापुड़ में एक साथ छापेमारी की गई। यह कार्रवाई दिल्ली से आई टीम ने की, जिसमें आयकर विभाग, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और जीएसटी के अफसर शामिल थे।
छापेमारी के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी भी तैनात की गई थी। संभल में हाजी इमरान और हाजी इरफान के ठिकानों पर छापा पड़ा, जो कि इरफान इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी का मालिक है। दोनों भाइयों का करीब एक हजार करोड़ रुपए का कारोबार बताया जा रहा है। टीम ने उसके घर और फैक्ट्री के साथ-साथ कंपनी के चार कर्मचारियों के घरों पर भी छापेमारी की।
वहीं बरेली में मीट कारोबारी शकील कुरैशी के मार्या फ्रोजन स्लॉटर हाउस पर छापा मारा गया। संभल में जिस बिल्डिंग में इंडियन फ्रोजन फूड चलती है, वह शकील कुरैशी की ही है। इसके अलावा हापुड़ में हाजी यासीन के घर और फैक्ट्री पर छापेमारी हुई। उसकी मीट फैक्ट्री गाजियाबाद में है। इसके अलावा हापुड़ में ही कारोबारी असलम कुरैशी और वकील नितिन गर्ग के घर पर भी छापा पड़ा है। ये दोनों हाजी यासीन की कंपनी से जुड़े हुए हैं।