2 दुल्हनें ले उड़ीं 30 लाख से ज्यादा के जेवरात और नकदी
अलीगढ़ में करवा चौथ की रात को हुई अजीबोगरीब घटना
अलीगढ़, 13 अक्टूबर (एजेंसियां)। करीब दर्जनभर 12 युवकों की दुल्हन बनीं युवतियां करवा चौथ का पूजन करने के बाद जेवरात और नगदी लेकर गायब हो गईं। अभी तक चार परिवारों ने मुकदमे लिखवा दिए हैं जबकि बाकी आठ भी पुलिस के संपर्क में हैं। पुलिस का कहना है कि दुल्हनें 30 लाख से अधिक का माल उड़ा ले गईं हैं। पुलिस की टीमें दुल्हनों के घर रवाना हुई हैं। कुछ दुल्हनें बिहार की हैं और कुछ पूर्वी उत्तर प्रदेश की। करवा चौथ के दिन सभी दुल्हनों ने ससुरालियों द्वारा भेंट किए गए जेवरात पहने। महंगी-महंगी साड़ियां भी सबों को दी की गई थीं। इन सभी ने करवा चौथ का व्रत भी रखा था। रात को चांद देखकर व्रत का परायण किया। घरों में पकवान बनाए गए। इगलास के तीन और अलीगढ़ शहर के एक परिवार द्वारा जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उसमें कहा गया है कि खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग गहरी नींद में सो गए। उनकी आंख सुबह को ही खुली। उस समय घर पर न तो दुल्हन ही थी और न उसे दिए गए जेवरात।
सासनी गेट के निहाल शर्मा ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनके बेटे प्रतीक से शादी करने वाली युवती घर से 4 लाख रुपए का कैश और छह लाख रुपए से अधिक के जेवरात ले गई है। वहीं इगलास के मुहल्ला कैलाश नगर के वीर सिंह ने बताया कि उनके बेटे प्रेमवीर से शादी करने वाली दुल्हन दो लाख के जेवरात लेकर गायब हो गई। भौंरा गौरवा के प्रवीन उर्फ कालू और रनवीर उर्फ नैहना ने दर्ज कराए मुकदमे में दो- दो लाख के जेवरात ले जाने की बात कही है। अभी मुकदमे चार परिवारों की तरफ से दर्ज कराए गए हैं। वहीं पुलिस जांच में अन्य आठ परिवारों से भी दो-दो लाख रुपए के जेवरात ले जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
सीओ (प्रथम) मयंक पाठक ने कहा कि शनिवार को दर्ज हुए पहले मुकदमे में नामजद इगलास निवासी मुकेश की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। यह महिला बिहार की है। इससे पूछताछ कर भागीं लुटेरी दुल्हनों के पते, मोबाइल नंबर, भागने के ठिकानों आदि के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। उसी आधार पर आज एक टीम बिहार भेजी जाएगी। बिचौलिये की भी तलाश की जा रही है।
#Aligarh, #KarwaChauth, #LooteriDulhan, #UPCrime, #MarriageFraud, #KarwaChauthScam, #JewelleryLoot, #AligarhNews, #Iglas, #BiharConnection, #UPPolice, #CrimeStory, #WeddingFraud, #KarwaChauthNight, #UttarPradeshNews, #DulhanScam, #PoliceInvestigation