पेट्रोल बम से दहशत फैलाने वाला आरिफ गिरफ्तार
बरेली हिंसा प्रकरण
बरेली, 13 अक्टूबर (एजेंसियां)। बरेली हिंसा के मामले में पुलिस ने फरार आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। आरिफ ने ही 26 सितंबर को शाहमत गंज में हिंसा के दौरान पुलिस टीम पर पेट्रोल बम से हमला किया था।
बरेली पुलिस ने कहा कि इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान के उकसाने पर हुई हिंसा में आरिफ ने अहम भूमिका निभाई। उसके खिलाफ कई गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं।
पूछताछ में आरिफ ने स्थानीय नगर पार्षद और तौकीर रजा के करीबी अनीस सकलैनी का सहयोगी होने की बात स्वीकार की। आरिफ ने कबूल किया कि अनीस ने उसे स्थानीय युवकों को विरोध प्रदर्शन में लाने का निर्देश दिया था, जहां उन्होंने भड़काऊ नारे लगाए थे। बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धनंजय पांडेय के अनुसार समूह ने हथियार लेकर इस्लामिया ग्राउंड की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन शाहमतगंज में पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने कहा कि आरिफ ने अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर पुलिस अवरोधक तोड़ दिए और अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया।
#Bareilly, #BareillyViolence, #ArifArrested, #PetrolBombAttack, #UPPolice, #IMC, #TauqeerRazaKhan, #AnisSaklaini, #Shahmatganj, #LawAndOrderUP, #BareillyNews, #UttarPradesh, #PoliceAction, #ViolenceCase, #UPCrime, #BareillyTension, #IMCChief, #AntiPoliceAttack