कट्टरपंथियों ने हिंदू युवक को गला रेत कर मार डाला
नफीस, अब्दुल, असद समेत 8 गिरफ्तार
अलीगढ़, 13 अक्टूबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के जवां थाना क्षेत्र में 18 साल के युवक करन सिंह पुत्र मेघ सिंह की कुछ मुस्लिम युवकों ने बेरहमी से चाकू मार कर हत्या कर दी। यह हत्या तब हुई जब करन ने एक बीमार मुस्लिम महिला की मदद की थी, जो उन्हें नागवार गुजरी।
करन नोएडा में मजदूरी करता था और छुट्टी लेकर घर आया था। तेजपुर में एक बीमार मुस्लिम महिला को नर्सिंग होम से दवा दिलाने से कट्टरपंथियों को मिर्ची लग गई। उन्होंने करन को अगवा कर लिया और एक खंडहर में ले जाकर उसका गला रेत डाला। घटना की सूचना पुलिस को रात 12 बजे मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया।
पुलिस ने कुछ ही घंटों में हत्या में शामिल नफीस खान, शमशाद खान, असद खान, इदरीस समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा।
#Aligarh, #UPCrime, #HinduYouthMurder, #KaranSingh, #JawaanThana, #UttarPradeshNews, #ReligiousViolence, #BajrangDal, #HinduMuslimTension, #PoliceAction, #CrimeInUP, #LawAndOrder, #HateCrime, #NafeesKhan, #AsadKhan, #ShamshadKhan, #Idrees, #UPPolice, #JusticeForKaran