प्रदेश में खत्म हुई ई कारों-स्कूटरों में मिलने वाली सब्सिडी

प्रदेश में खत्म हुई ई कारों-स्कूटरों में मिलने वाली सब्सिडी

लखनऊ, 14 अक्टूबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश में ई-कार और ई-स्कूटर पर मिलने वाली सब्सिडी 13 अक्टूबर को खत्म हो गई। सब्सिडी आगे जारी रहेगी या नहीं या फिर नीति में कोई बदलाव होगाइसे लेकर शासन स्तर से अभी कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि जल्द इस मामले में बैठक होगी और इस पर फैसला लिया जाएगा। मंगलवार को औद्योगिक विकास विभाग और परिवहन विभाग से सब्सिडी संबंधी किसी तरह के दिशा निर्देश जारी न होने से पूरे प्रदेश में ई वाहनों की बिक्री लगभग ठप्प हो गई।

ई-वाहन प्रोत्साहन नीति के तहत 13 अक्टूबर तक ई-वाहनों पर रोड टैक्स शून्य था। इसके अलावा एक लाख रुपए की सब्सिडी अतिरिक्त थी। यानी एक ई-कार पर ढाई से तीन लाख रुपए तक की सब्सिडी का प्रावधान था। खन्ना हुंडई के एमडी पुनीत खन्ना ने कहा कि सोमवार तक स्टॉक खाली कर दिया। अभी तक कोई गाइडलाइंस नहीं आई हैं इसलिए बुकिंग भी बंद हैं। टाटा मोटर्स के डीलर सुमन कपूर ने कहा कि सब्सिडी पर संशय होने के कारण बुकिंग बंद है।

शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक ई-वाहनों पर सब्सिडी जारी रहेगी या नहींइसपर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द इस संबंध में बैठक होगीइसके बाद ही दिशानिर्देश जारी होंगे। संभावना जताई कि सब्सिडी जारी रहने का फैसला लिया गया तो बैकडेट से प्रभावी हो सकता है लेकिन अभी इस मामले में तस्वीर साफ नहीं है।

Tags: