बालिकाओं ने सरकारी अस्पतालों में सीखी स्वास्थ्य सुरक्षा की बारीकियां

बालिकाओं ने सरकारी अस्पतालों में सीखी स्वास्थ्य सुरक्षा की बारीकियां

लखनऊ, 30 सितंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रदेशभर के सभी प्राथमिकउच्च प्राथमिककम्पोजिट विद्यालय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में बालिकाओं के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अनूठी पहल के तहत 1,21,103 छात्राओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला/सरकारी अस्पतालों का भ्रमण किया।

UP Balikaon ne seekhi Swasthya Suraksha ki bareekiyan - 3

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से प्रत्यक्ष परिचय कराना और स्वास्थ्य प्रक्रियाओं की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था। स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों के विभिन्न विभागों जैसे ओपीडीफार्मेसीटीकाकरण कक्ष और पैथोलॉजी लैब का भ्रमण कर छात्राओं ने स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली को करीब से देखा।

UP Balikaon ne seekhi Swasthya Suraksha ki bareekiyan - 1

Read More धक्कामुक्की कांड पर कांग्रेस की सफाई पर बीजेपी का काउंटर अटैक, पूछा- अब गुंडे संसद जाएंगे?

बालिकाओं को पंजीकरण काउंटर पर जाकर अपना ओपीडी पर्चा बनवाने का अनुभव कराया गया। इस प्रक्रिया के माध्यम से उन्हें सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने का पहला कदम सीखने को मिला। इसके साथ ही छात्राओं ने बारी-बारी से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों से मुलाकात की और अपने सामान्य स्वास्थ्य प्रश्नों पर परामर्श लिया। यह अनुभव उनकी स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने वाला तो रहा हीसंवाद कौशल और आत्मविश्वास को भी मजबूत करने वाला रहा।

Read More सुशासन का प्रतीक माने जाते हैं अटल : मुख्यमंत्री योगी

कार्यक्रम में बालिकाओं को विभिन्न जांच जैसे रक्तचापहीमोग्लोबिनरक्त शर्करा आदि की प्रक्रिया और महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कई स्थानों पर छात्राओं को इन जांचों के डेमो भी दिखाए गए। इसके अतिरिक्तडॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने व्यक्तिगत स्वच्छतापोषणएनीमिया से बचाव और महामारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाएं न केवल शिक्षित हुईंबल्कि स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर हुईं। छात्राओं ने सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली में विश्वास बढ़ाया और समझा कि सही जानकारी और प्रत्यक्ष अनुभव से ही स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण लाभ लिया जा सकता है। इतना ही नहींमिशन शक्ति का यह चरण बालिकाओं की सुरक्षास्वास्थ्य और सशक्तिकरण समाज और राष्ट्र की मजबूत नींव का आधार बना। स्कूल शिक्षा महानिदेशक मोनिका रानी ने कहा, मिशन शक्ति ने बालिकाओं को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का प्रत्यक्ष अनुभव कराया और उन्हें स्वस्थजागरूक और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। यह पहल न केवल उनके विश्वास और आत्मसम्मान को बढ़ाती हैबल्कि समाज में सशक्त नारी की नींव भी मजबूत करती है।

Read More महाकुम्भ: नावों का किराया 50 फीसदी बढ़ाने पर मेला प्रशासन ने दी सहमति

#बालिका_स्वास्थ्य, #स्वास्थ्य_सुरक्षा, #मिशन_शक्ति, #महिला_सशक्तिकरण, #यूपी_सरकार, #स्वास्थ्य_जागरूकता, #बालिका_शिक्षा, #मुख्यमंत्री_कन्या_सुमंगला_योजना