जीएसटी घटाना कोई छोटा काम नहीं: राजनाथ

कोई भी पार्टी व्यापारी एवं किसान की अनदेखी नहीं कर सकती

जीएसटी घटाना कोई छोटा काम नहीं: राजनाथ

लखनऊ, 18 अक्टूबर (एजेंसियां)। लखनऊ में व्यापारियों के सम्मेलन में पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जीएसटी घटाना कोई छोटा काम नहीं है। दुनिया इसका अनुसरण करेगी। आज कोई भी पार्टी व्यापारी व किसान की अनदेखी नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा, जीएसटी घटाने का मोदी सरकार का कदम करिश्माई है। अब दुनिया के अन्य देश भी टैक्स घटाने का अनुसरण करेंगे। जीएसटी घटाना कोई छोटा काम नहीं है। इससे आर्थिक तंत्र अधिक प्रभावी बनेगा। वैश्विक समस्याओं का समाधान सिर्फ भारत के पास है।

राजभवन रोड स्थित पीडब्लूडी भवन के विश्वेश्वरैया हॉल में हुए कार्यक्रम का रक्षामंत्री राजनाथ सिंहडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और व्यापारी नेताओं ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि आज आदिवासी महिलाओं को स्थानीय कारीगरों को उनके श्रम का मूल्य मिल रहा है। दुनिया के अन्य देशों में उनके सामान को एक्सपोर्ट कर हम माताओं बहनों के सम्मान को बढ़ा रहे हैं। हम सब स्वीकार करेंगे कि हमारी क्रय शक्ति बढ़ी है। एक लाख कमाने वाला भी मोटर कार में चलता है। यूपीआई में पिछले आठ महीने में 25 लाख करोड़ का ट्रांजैक्शन हुआ है।

उन्होंने व्यापारियों से कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेंगेपर आश्वासन नहीं देते। व्यापारियों से पूछा कि लखनऊ में ठीक ठाक विकास हो रहा है कि नहीं। ब्रह्मोस मिसाइल लखनऊ में बन रही है। विधायक नीरज बोरा के क्षेत्र में पीपे का पुल देखा तो फौरन कहा कि मेरे रहते यह तो नहीं हो सकता। इसलिए आज वहां पुल बन गया है। जितना समय देना चाहिए उतना लखनऊ को नहीं दे पाते पर दिल्ली जाने वाले हर व्यक्ति से मिलते हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की जितनी आबादी हैउससे अधिक हमारे यहां खुदरा व्यापारी हैं। कोई भी पार्टी व्यापारी और किसान की अनदेखी नहीं कर सकती। नासिक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की एक शाखा हैवहां पर फाइटर प्लेन बनते हैं। वहां पर तेजस मार्क वन ए 4.5 जेनरेशन के फाइटर एयरक्राफ्ट की ओपनिंग की है। राजनाथ सिंह ने कहा, जब मैं रक्षा मंत्री बना थातब यहां कुल उत्पादन 45,46 हजार करोड़ का था। अब उत्पादन लगभग डेढ़ लाख करोड़ का हो गया है। इस मौके पर मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्गमहानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदीविधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मामहापौर सुषमा खर्कवालव्यापारी नेता पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछलअमरनाथ मिश्राराजेंद्र अग्रवालसंजय गुप्तासंदीप बंसलविनोद पंजाबीदेवेंद्र गुप्ताअभिषेक खरे मौजूद रहे।

Read More  महिलाओं के हित का कानून है, जबरन वसूली के लिए नहीं

Tags: