इस बार एएमयू में मनेगा दिवाली का जश्न
जिस अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कभी नहीं मनी दिवाली
एएमयू प्रशासन ने हिंदू छात्रों को दी त्यौहार मनाने की अनुमति
अलीगढ़, 18 अक्टूबर (एजेंसियां)। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में इस बार इतिहास रचा जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कैंपस के अंदर हिंदू छात्रों को दिवाली मनाने की इजाजत दे दी है। यह फैसला हिंदू छात्रों के लिए एक बड़ी जीत है। 19 अक्टूबर 2025 को एएमयू के एनआरएससी क्लब में हिंदू छात्र मिलकर दीपोत्सव मनाएंगे। यह सब योगी सरकार के राज में ही मुमकिन हो पाया है।
हिंदू छात्र नेता अखिल कौशल ने इस संबंध में कुलपति को पत्र लिख कर कहा था कि जिस तरह अन्य धर्मों के त्यौहार मनाए जाते हैं, वैसे ही हिंदू छात्रों को भी अपने पर्व मनाने की आजादी मिलनी चाहिए। छात्र नेता ने बताया कि आजादी के बाद यह पहला मौका है, जब एएमयू में दिवाली का उत्सव इस तरह मनाया जाएगा। इससे पहले होली मनाने की अनुमति के लिए भी छात्रों को लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी।
एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने इस फैसले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि छात्र 19 अक्टूबर की शाम को अपनी सुविधा से दिवाली मना सकते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से कोई रोक नहीं है। प्रशासन का मकसद सभी धर्मों के छात्रों के अधिकारों का सम्मान करना और सद्भाव बनाए रखना है। यह निर्णय पूरे विश्वविद्यालय के लिए सकारात्मक संदेश है और सौहार्द की मिसाल बनेगा।
#अलीगढ़मुस्लिमयूनिवर्सिटी, #एएमयू, #दीवाली2025, #दीपोत्सव, #हिंदूछात्र, #योगीसर्कार, #अलीगढ़समाचार, #सद्भाव, #धर्मिकसौहार्द, #एएमयूदीवाली, #अखिलकौशल, #एएमयूफैसला, #उत्तरप्रदेशसमाचार, #विश्वविद्यालयसमाचार, #त्योहारकीखुशियाँ