संघ के कार्यक्रम में भाग लेने की तस्वीरें वायरल होने के बाद कर्नाटक पीडीओ निलंबित
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग ने 12 अक्टूबर को कर्नाटक के रायचूर जिले के लिंगसागुर में आरएसएस के एक कार्यक्रम में संगठन की वर्दी पहनकर भाग लेने के आरोप में सिरवार तालुक में तैनात पंचायत विकास अधिकारी (पीडीओ) प्रवीण कुमार को निलंबित कर दिया| आरडीपीआर विभाग की आयुक्त अरुंधति चंद्रशेखर ने निलंबन आदेश जारी करते हुए कहा कि कुमार ने आरएसएस के कार्यक्रम में भाग लेकर सेवा नियमों का उल्लंघन किया है|
कुमार की गणवेश (आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा पहनी जाने वाली वर्दी) पहने और लाठी पकड़े हुए तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई हैं| निलंबित पीडीओ को विभागीय जांच का सामना करना पड़ सकता है| १६ अक्टूबर को, कर्नाटक कैबिनेट ने सार्वजनिक स्थानों पर आरएसएस जैसे निजी संगठनों की गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए नियम लाने का फैसला किया| यह निर्णय आरएसएस की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर 12 अक्टूबर को बेंगलूरु में 100 सहित पूरे कर्नाटक में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों और रूट मार्च के बाद आया है| आईटी-बीटी और ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री प्रियांक खड़गे ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकारी संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों के परिसरों में ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी| खड़गे ने सरकारी कर्मचारियों के लिए मौजूदा आचरण नियमों को सख्ती से लागू करने की भी मांग की थी जो उन्हें ऐसी गतिविधियों में भाग लेने से रोकते हैं|