अच्छन तीन बार मर चुका, तीन खातों में जा रही विधवा पेंशन

अच्छन तीन बार मर चुका, तीन खातों में जा रही विधवा पेंशन

बरेली, 18 अक्टूबर (एजेंसियां)। निराश्रित महिला पेंशन योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यूपी के बरेली स्थित गांव मजनूपुर में अच्छन खां को अलग-अलग तीन तिथियों में मृत दिखाकर उनके नाम से मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिए। इनके जरिए तीन अलग-अलग बैंक खातों में पेंशन भी ली जा रही है। पंचायत सचिव ने तीनों मृत्यु प्रमाणपत्र को फर्जी करार दिया है। योजना का लाभ लेने में कौन-कौन लोग दोषी हैंउनके नाम पते डीपीआरओ ने जिला महिला कल्याण अधिकारी (डीपीओ) से मांगे हैं।

सीडीओ के निर्देश पर हुई जांच में पता चला है कि मजनूपुर ग्राम पंचायत में अच्छन खां के नाम से वर्ष 2019 में ही अलग-अलग तिथियों में तीन मृत्यु प्रमाणपत्र जारी हुए थे। इनमें पहला 27 मार्च को जारी हुआइसमें मृत्यु 18 मार्च को दिखाई गई। दूसरा मृत्यु प्रमाणपत्र 15 मार्च को जारी हुआ और मृत्यु 10 मार्च को दिखाई गई है। तीसरा प्रमाणपत्र 30 मार्च को जारी हुआ। इसमें उनकी मृत्यु 25 मार्च को दिखाई गई है।

एडीओ पंचायत मनीष अग्रवाल ने जांच में स्पष्ट किया है कि वर्ष 2019 में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र ऑनलाइन ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से बनाने की व्यवस्था थी। अच्छन खां के बनाए गए तीनों मृत्यु प्रमाणपत्र ऑफलाइन बने हैं। ऐसे में स्पष्ट है कि तीनों प्रमाणपत्र फर्जी हैं। इस मामले में तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी शिप्रा सिंह से भी पूछताछ हुई हैउन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि अच्छन खां नाम का कोई भी मृत्यु प्रमाण पत्र उन्होंने ऑफलाइन भी नहीं जारी किया है।

मजनूपुर ग्राम पंचायत के प्रधान शकील का कहना है कि अच्छन खां नाम से कोई भी व्यक्ति उनके गांव में नहीं है। ऐसे में साफ है कि महिला कल्याण विभाग की विधवा पेंशन योजना में बड़े स्तर पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपात्रों को पेंशन दी जा रही है।

Read More नेहरू ने अंबेडकर की देशभक्ति पर उठाया था सवाल

#बरेली, #निराश्रितमहिलापेंशन, #पेंशनघोटाला, #फर्जीप्रमाणपत्र, #महिलाकल्याणविभाग, #डीपीओ, #डीपीआरओ, #सीडीओ, #अच्छनखां, #मजनूपुर, #उत्तरप्रदेशसमाचार, #पंचायतघोटाला, #सरकारीयोजनाघोटाला, #फर्जीवाड़ा, #ईडिस्ट्रिक्ट

Read More जयपुर की खौफनाक सुबह: CNG ट्रक में हुआ ब्लास्ट, 46 लोग आग की चपेट में, 7 जिंदा जले