हैदराबाद, 4 दिसम्बर, (एजेंसियां)। साइबराबाद पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर लोगों की केवाईसी अपडेट और क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने इस कार्रवाई में 42 लाख रुपये की अवैध ट्रांजैक्शन का पता लगाया है।
साइबराबाद के पुलिस आयुक्त स्टीफन रविंदर के अनुसार, यह गिरोह पिछले कई महीनों से कॉल सेंटर के रूप में अलग-अलग जगहों से ऑपरेट कर रहा था। आरोपी लोगों को फोन कर यह बताते थे कि उनका केवाईसी अपडेट नहीं है और कार्ड ब्लॉक हो सकता है। इसके बाद वे पीड़ितों से ओटीपी लेकर उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 28 मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड, 6 लैपटॉप और कई बैंक पासबुक जब्त की हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा था और कई राज्यों के लोगों को निशाना बना चुका है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड की तलाश जारी है और उसके पकड़े जाने के बाद इससे भी बड़े नेटवर्क के खुलासे की संभावना है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान नंबर पर अपनी बैंक जानकारी या ओटीपी साझा न करें।
साइबर अपराधों में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध कॉल की तुरंत शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है।

