तीन महीने की बेटी को खोने का दर्द आज भी ताज़ा
सुनीता आहूजा ने जिंदगी की सबसे कठिन घड़ी को याद करते हुए कही भावुक बातें
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपनी निजी जिंदगी के सबसे भयावह और दर्दनाक पल को साझा करते हुए बताया कि समय से पहले जन्मी अपनी दूसरी संतान—तीन महीने की बेटी—को खो देना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा था। वर्षों बाद भी यह घटना उनके दिल पर गहरी छाप छोड़ गई है। सुनीता का कहना है कि यह वह घड़ी थी जब उन्हें लगा कि दुनिया पूरी तरह बिखर गई है और मातृत्व का सबसे कठिन रूप सामने था।
इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि उनकी दूसरी बेटी का जन्म प्रीमैच्योर हुआ था और उसके फेफड़े पूरी तरह विकसित नहीं हो पाए थे। तीन महीने तक वह अपनी बच्ची को अपनी बाहों में संभालकर चलती रहीं, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। वह बताती हैं कि एक रात अचानक बच्ची ने सांस लेना बंद कर दिया और उनकी बाहों में ही उसका दम टूट गया। सुनीता ने कहा, “वह मेरे लिए ऐसा दर्द था जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मुझे लगता है कि अगर वह ज़िंदा रहती तो आज मेरे तीन बच्चे होते—दो बेटियां और एक बेटा।”
उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उस समय प्रेगनेंसी के प्रति उनकी जानकारी कम थी और यही गलती उनकी बेटी की जान लेने की वजह बन गई। सुनीता के अनुसार, विदेश यात्रा से लौटते वक्त उन्होंने भारी सामान उठाया, जिससे उनकी पानी की थैली समय से पहले फट गई और प्रीमैच्योर डिलीवरी करनी पड़ी। सुनीता ने कहा, “मेरी पहली डिलीवरी आसान थी, इसलिए मैंने समझा ही नहीं कि भारी सामान उठाना खतरनाक हो सकता है। सिंगापुर से लौटते समय मैंने चॉकलेट्स के भारी बैग उठाए और इसी लापरवाही ने मेरी बेटी को मुझसे छीन लिया।”
उषा काकडे के यूट्यूब चैनल पर दिए इस इंटरव्यू में सुनीता आहूजा का दर्द कई बार छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि किसी भी मां के लिए अपने बच्चे को खोना दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी है। उन्होंने याद किया कि कैसे वह तीन महीने तक हर दिन उम्मीद करती रहीं कि बच्ची की हालत ठीक हो जाएगी, लेकिन किस्मत ने कुछ और ही तय कर रखा था।
सुनीता और गोविंदा का रिश्ता भी चर्चा में रहा है। दोनों ने प्रेम विवाह किया था और 1987 में शादी कर ली थी, हालांकि उन्होंने इस शादी को कुछ समय तक छिपा कर रखा। अगले साल उनकी बेटी टीना आहूजा का जन्म हुआ, जिसके बाद उनकी शादी सार्वजनिक हुई। स्वयं टीना फिल्मों में अपना करियर शुरू कर चुकी हैं, जबकि उनका बेटा यशवर्धन जल्द ही अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। हाल के दिनों में इस दंपति के तलाक की अफवाहें भी उड़ी थीं, लेकिन कपल ने इन दावों को गलत बताते हुए साफ किया कि वे अपने रिश्ते में मजबूती से साथ हैं।
सुनीता ने हाल ही में अपना व्लॉग शुरू करके अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि अपनी तीन महीने की बेटी को खोने वाला दर्द कभी कम नहीं होता। यह घटना उन्हें हमेशा याद दिलाती है कि मातृत्व जितना सुख देता है, उतना ही कभी-कभी गहरा दुख भी दे जाता है।

