क्या सच में Pavitra Punia का धर्म बदलना चाहते थे Eijaz Khan? बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने तोड़ी चुप्पी
By Shubh Labh
On
पवित्रा पुनिया और एजाज खान पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में हैं। दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस सीजन 14 में शुरू हुई थी। उन्होंने साल 2022 में सगाई भी कर ली थी, जिसकी तस्वीरें इस कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली थी। हालांकि, साल 2023 में दोनों के ब्रेकअप की खबर आई, जिसने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया।
हाल ही में पवित्रा पुनिया ने अपने और एजाज खान के ब्रेकअप का कारण बताते हुए उन्हें नार्सिस्ट बताया था। उन्होंने इस बात को क्लियर भी किया था कि उनका और एजाज की दूरियों की वजह धर्म नहीं था। हालांकि, इसके बाद भी सोशल मीडिया पर लगातार ये सवाल उठता रहा कि क्या एजाज सच में पवित्र पुनिया का धर्म बदलवाना चाहते थे। अब हाल ही में टीवी एक्टर के स्पोक्स पर्सन ने उनके साइड की स्टोरी को बताते हुए कहा कि उनके पिता पर इन सब वजहों से क्या गुजरी है।
Tags: बिग बॉस