दंगाइयों द्वारा मारे गए रामगोपाल मिश्रा का परिवार योगी से मिला

दंगाइयों द्वारा मारे गए रामगोपाल मिश्रा का परिवार योगी से मिला

लखनऊ, 17 अप्रैल (एजेंसियां)। बहराइच में इस्लामी कट्टरपंथियों के हाथों मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा का परिवार आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। रामगोपाल मिश्रा के परिवार ने हत्याकांड के मामले में हो रही पुलिस की कार्रवाई से संतुष्टि जताई है। रामगोपाल की पत्नी नौकरी के लिए प्रयासरत है। सीएम योगी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल रामगोपाल मिश्रा की 13 अक्टूबर 2024 को इस्लामी कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी थी। रामगोपाल मिश्रा को भगवा झंडा लहराने पर गोली मारी गई थी। इस मामले में आधे दर्जन मुस्लिम नामजद किए गए थे। हिंसा की घटना के बाद रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। उन्होंने पीड़ित परिवार को इस मामले में त्वरित न्याय का भरोसा दिया था।

घटना के लगभग 6 माह पूरे होने के बाद रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने बताया कि सारे आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। रामगोपाल मिश्रा के भाई हरमिलन मिश्रा ने बताया है कि वह अभी कोर्ट में इस मामले में गवाहियां दे रहे हैं। मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने वाले अब्दुल हमीद समेत बाकी सारे आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब्दुल हमीद और उसके परिजन जमानत का भी प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह नहीं उन्हें मिली है। पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के विषय में पूछने पर उन्होंने बतायापुलिस और सरकारी वकील इस मामले को अभी मजबूती से रख रहे हैं। उनकी कार्रवाई पर हमें से हम संतुष्ट हैं। रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद 6 मुस्लिमों को एफआईआर में आरोपित बनाया गया था। इसमें अब्दुल हमीदसरफराज उर्फ़ रिंकू फहीमराजा उर्फ़ साहिलननकऊ और साहिल को शुरुआत में आरोपित बनाया गया था। इस मामले में बाद में और भी आरोपित जोड़े गए थे। इन सबकी गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली थी। रामगोपाल मिश्रा की हत्या से मात्र 2 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। रामगोपाल मिश्रा के भाई हरमिलन ने बताया कि उनकी विधवा भाभी रोली मिश्रा को नौकरी देने का आग्रह सीएम से किया गया है।

Tags: