धाम पहुंची भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली
शुक्रवार को खुलेंगे दर्शनार्थ कपाट
श्री केदारनाथ धाम 01 मई (एजेंसी)। भगवान श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी उत्सव मूर्ति गुरुवार अपराह्न अपने तीसरे पड़ाव गौरीकुंड से चलकर पैदल मार्ग से श्री केदारनाथ धाम पहुंच गयी है। अब शुक्रवार को प्रात: सात बजे विधि विधान से धाम के कपाट ग्रीष्मकालीन दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।
इससे पूर्व बुधवार के मां श्री गंगोत्री और मां श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गये है। जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी रविवार 4 मई को प्रात: 6 बजे खुलेंगे।
देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए केदार घाटी पहुंचने लगे हैं। मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में भक्तों की चहल-पहल देखते ही बन रही है। चार धाम यात्रा के प्रमुख केंद्र केदारनाथ धाम में कपाटोद्घाटन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस बार केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। ऋषिकेश और गुजरात से आई पुष्प समिति द्वारा मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप में सजाया गया है। मंदिर की इस आकर्षक सजावट को देखने के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध और भव्यता मंदिर को और भी दिव्य आभा प्रदान कर रही है।
रूद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने कपाट खुलने के इस पौराणिकचौर ऐतिहासिक अवसर पर हर प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मंदिर परिसर में पुलिस बल, आपदा राहत टीमें और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है।
बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। देश के कोने-कोने से लोग यहाँ पहुँचे हैं और बाबा के जयकारों से सम्पूर्ण क्षेत्र गूंज रहा है। स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों में भी उत्साह का माहौल है क्योंकि यह समय आर्थिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल मंगलवार से यहां मौजूद है तथा यात्रा पूर्व तैयारियों की मानिटरिंग कर रहे है। आज धाम में कर्मचारियों की बैठक में उन्होंने कपाट खुलने की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिये।
बैठक में प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, पुजारी बागेश लिंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, विपिन तिवारी, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, प्रकाश पुरोहित, जेई विपिन कुमार, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।