पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में बिना उकसावे के गोलीबारी की
भारतीय सेना ने की जवाबी कार्रवाई
जम्मू, 02 मई (एजेंसी)। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में एक और दो मई की दरमियानी रात नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी कर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
रक्षा प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां कहा कि एक-दो मई की दरमियानी रात को पाकिस्तानी सेना ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी और जम्मू के अखनूर जिले के सामने नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
उन्होंने कहा, “भारतीय सेना के जवानों ने संतुलित और समुचित तरीके से जवाब दिया।”
इससे पहले, 30 अप्रैल को भी पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पार से नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के अलावा कश्मीर संभाग के बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से जम्मू के परगवाल और सांबा के रामगढ़ सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है। इस हमले में 25 पर्यटकों सहित 26 लोग मारे गये थे।