ट्रंप ने ईरान से तेल खरीदने वाले देशों पर द्वितीयक प्रतिबंध लगाने की दी धमकी

ट्रंप ने ईरान से तेल खरीदने वाले देशों पर द्वितीयक प्रतिबंध लगाने की दी धमकी

वाशिंगटन 01 मई (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से तेल खरीदने वाले किसी भी देश पर द्वितीयक प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक्स पोस्ट पर लिखा “ ईरानी तेल और सभी प्रकार के पेट्रोकेमिकल्स उत्पादों की खरीद तुरंत बंद होनी चाहिए। कोई देश या व्यक्ति ईरान से तेल या पेट्रोकेमिकल्स उत्पाद खरीदता है तो उसके खिलाफ तुरंत प्रभाव से द्वितीयक प्रतिबंध लगाये जायेंगे। ”
उन्होंने आगे लिखा “ ऐसा करने वाले अमेरिका के साथ किसी भी तरह से व्यापार नहीं कर पायेंगे। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।”
अमेरिकी राष्ट्रपति की यह धमकी तब आयी है जब ओमान ने घोषणा की कि इस आने वाले सप्ताहांत के लिए निर्धारित परमाणु वार्ता स्थगित कर दी गयी है।
ओमान के विदेश मंत्री बदर बिन हमद अल बुसैदी ने एक्स एकाउंट पर लिखा “ लॉजिस्टिक कारणों से तीन मई शनिवार को प्रस्तावित यूएस-ईरान वार्ता को हम पुनर्निधारित कर रहे हैं। आपसी सहमति के बाद वार्ता की नयी तारीख की घोषणा कर दी जायेगी।”

Tags: