बच्चे मोदी सरकार के सुरक्षा के आश्वासन पर भरोसा करके गए थे
-आतंकी हमले में मारे गए कर्नाटक के व्यक्ति की सास ने कहा
शिवमोग्गा/शुभ लाभ ब्यूरो| जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकियों द्वारा हमला किए जाने के एक दिन बाद पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए मंजूनाथ राव की सास गीता ने जिला प्रभारी मंत्री मधु बंगारप्पा के समक्ष दुख व्यक्त करते हुए कहा हमारे बच्चे आपके (सरकार) द्वारा दिए गए सुरक्षा के आश्वासन पर भरोसा करके कश्मीर गए थे|
अगर आपने उन्हें बताया होता कि वहां की स्थिति सुरक्षित नहीं है, तो मैं उन्हें नहीं भेजती| जिला प्रभारी मंत्री मधु बंगारप्पा, विधायक बेलूर गोपालकृष्ण, एस.एन. चन्नाबसप्पा, पूर्व मंत्री किम्माने रत्नाकर, डिप्टी कमिश्नर गुरुदत्त हेगड़े और एसपी जी के मिथुन कुमार बुधवार सुबह मंजूनाथ राव के घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी| गीता ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मंजूनाथ ने अपनी मां सुमति को यह कहकर मना लिया था कि कुछ पड़ोसी कश्मीर आए हैं और उन्होंने कहा है कि स्थिति सुरक्षित है और पहले जैसी नहीं है| इस दौरान मधु बंगारप्पा ने मंजूनाथ राव की बहन दीपा से बात की और उन्हें मंजूनाथ राव के पार्थिव शरीर को शिवमोगा लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी| मधु बंगारप्पा ने मीडिया से कहा इस समय कहने के लिए और कुछ नहीं है| ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी| यह हो चुकी है| हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यह फिर न हो| सरकार मंजूनाथ राव के परिवार के साथ है|