विधायक जनार्दन रेड्डी को अयस्क लूट मामले में ७ साल की सजा
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| पूर्व मंत्री और गंगावती के विधायक गली जनार्दन रेड्डी और चार अन्य आरोपियों को एक विशेष सीबीआई अदालत ने अवैध खनन मामले में दोषी ठहराया है और सात साल जेल की सजा सुनाई है|
आरोपियों पर ओबलापुरम माइनिंग कंपनी द्वारा अवैध रूप से खनन करने तथा २.९ मिलियन टन अयस्क को अवैध रूप से बेचने तथा सरकार से कर चोरी करने का आरोप लगाया गया था| करीब १६ साल बाद सीबीआई अदालत ने अवैध खनन मामले में अपना फैसला सुनाया है| इसके साथ ही अवैध खनन, जिसने न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी शोर मचाया हुआ है, दार्शनिक स्तर पर पहुंच गया है| २००८ के बाद बेल्लारी, तुमकुरु, चित्रदुर्ग और आंध्र प्रदेश सीमा क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों ने भारी हलचल मचा दी| एस.आर. सामाजिक परिवर्तन संगठन के प्रमुख हीरेमठ ने सर्वोच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की थी| सुनवाई करने वाली अदालत ने सीबीआई जांच का आदेश दिया| जांच पूरी हो चुकी है और सीबीआई ने अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है|
तदनुसार, दलीलें सुनने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा का ऐलान किया| प्रथम आरोपी बी.वी. श्रीनिवास रेड्डी, दूसरे आरोपी गली जनार्दन रेड्डी, आंध्र प्रदेश की पूर्व मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी कृपानंदम और ओबलापुरम के वी.डी. राज को दोषी करार दिया गया और सात साल की जेल की सजा सुनाई गई| सजा सुनाए जाने पर भावुक हुए जनार्दन रेड्डी ने कहा कि वह जनसेवा से जुड़े हैं और उन्होंने काफी समाजसेवा की है| मैं एक विधायक हूं| मैं साढ़े तीन साल जेल में रहा| उन्होंने सजा कम करने की अपील की है| विशेष अदालत के न्यायाधीश ने सहमति जताते हुए पूछा कि सजा क्यों कम की जानी चाहिए| आपको १० वर्ष से अधिक की सजा मिलनी चाहिए|
उन्होंने कटुतापूर्वक जवाब देते हुए कहा कि जीवन भी बहुत छोटा है| जनार्दन रेड्डी मंगलवार को हैदराबाद पहुंचे और फैसले के मद्देनजर सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश हुए| जैसे ही सजा का ऐलान हुआ, पुलिस ने जनार्दन रेड्डी और अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया| आरोपियों के वकील बुधवार को जनार्दन रेड्डी की ओर से हैदराबाद उच्च न्यायालय में अपील दायर करने की तैयारी कर रहे हैं| सीबीआई अदालत के फैसले के बाद गंगावती से विधायक जनार्दन रेड्डी को अपनी विधायक सीट छिन जाने का डर सता रहा है|

