क्रिकेट मैच को लेकर हुई झड़प में एक व्यक्ति की हत्या
On
शिवमोग्गा/शुभ लाभ ब्यूरो| जिले के भद्रावती में होसामने पुलिस स्टेशन की सीमा में सोमवार की रात क्रिकेट मैच को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई और दूसरा घायल हो गया| मृतक की पहचान २३ वर्षीय अरुण के रूप में हुई है| जबकि संजय, उम्र करीब २० वर्ष, घायल हो गया| पुलिस अधीक्षक जी.के. मिथुन कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है|
उन्होंने कहा शुरुआती जानकारी के अनुसार, कुछ दोस्तों को शाम को खेले गए क्रिकेट मैच से परेशानी थी| बाद में, जब वे साथ में शराब पी रहे थे, तो मैच को लेकर उनमें बहस हो गई और इसके बाद हिंसा भड़क गई|
Tags: