गैर-भाजपा शासित राज्यों में पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने में हो रही लापरवाही: सांसद
शिवमोग्गा/शुभ लाभ ब्यूरो| लोकसभा सदस्य बी.वाई. राघवेंद्र ने कर्नाटक समेत गैर-भाजपा शासित राज्यों की सरकारों पर पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है|
यहां मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राघवेंद्र ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें ४८ घंटे के भीतर वापस भेजने के निर्देश जारी किए थे| वे घुसपैठिए के तौर पर, या व्यापार या इलाज के लिए भारत पहुंचे हो सकते हैं| उन्होंने कहा भाजपा शासित सभी राज्यों की सरकारों ने इस फैसले को प्रभावी ढंग से लागू किया है|
हालांकि, कर्नाटक समेत उन राज्यों की सरकारें, जहां गैर-भाजपा दल सत्ता में हैं, इस मुद्दे पर लापरवाह रही हैं| हम राज्य सरकार से अपील करते हैं कि वे ऐसे लोगों की पहचान करें और उन्हें २४ घंटे के भीतर वापस भेजें| राघवेंद्र ने शिवमोग्गा जिला प्रशासन से जिले में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें वापस भेजने की अपील की| उन्होंने कहा भाजपा राज्यपाल से अपील करती है कि वे राज्य सरकार को इस संबंध में तत्काल कदम उठाने का निर्देश दें| लोकसभा सदस्य ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया है और ७ मई को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे| संवाददाता सम्मेलन में भाजपा विधायक एस.एन. चन्नबसप्पा और अन्य मौजूद थे|