जंग में जूझने को उतावले हो रहे यूपी के बलूच

यूपी में रहने वाले बलूच अपने आजाद मुल्क जाने को तैयार

जंग में जूझने को उतावले हो रहे यूपी के बलूच

शामली में रहते हैं करीब 5000 बलूच

शामली, 09 मई (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के शामली में विभिन्न स्थानों पर बलूच जनजाति के लोग रहते हैं। ये लोग मुगलों के साथ ही भारत आए थे और यहीं बस गए थे। पूर्व सांसद अमीर आलम और पूर्व विधायक नवाजिश आलम भी बलूच हैं। भारत पाक सीमा पर तनाव के चलते हर कोई आतंकियों की कायराना हरकत को कोस रहा है। वहीं भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जिले में जश्न का माहौल है।

मुगलों के साथ भारत आए बलूच जनजाति के लोग दिल्ली समेत विभिन्न स्थानों पर आकर बस गए थे। गढ़ीपुख्तागढ़ी अब्दुल्ला खांबाबरी समेत विभिन्न स्थानों पर पांच हजार से अधिक बलूच रहे हैंजिनमें गढ़ीपुख्ता के रहने वाले पूर्व सांसद अमीर आलम खानपूर्व विधायक नवाजिश आलम भी शामिल हैं। सभी ने कहा कि आतंकियों का खात्मा करने के लिए हम भी युद्ध पर जाने को तैयार है। हर हाल में पाकिस्तानी आतंकियों को सबक सिखाया जाना चाहिए।

सांसद अमीर आलम खां और पूर्व विधायक नवाजिश आलम के अनुसारबलूचिस्तान से 1526 में बाबर की फौज के साथ बलूच जनजाति के लोग दिल्ली आए और फिर दिल्ली से यहां विभिन्न स्थानों पर आकर बस गए थे। दिल्ली से 17वीं शताब्दी में बलूच मीर बख्श और लवी बख्श के परिवार सबसे पहले पास के बागपत गांव में आए थे। इनके साथ अन्य परिवार भी बागपतशामली और अन्य स्थानों पर आकर रहने लगे थे। तभी से परिवार रह रहे हैं।

पूर्व सांसद अमीर आलम खां कहते हैं, हम पहले से ही पाकिस्तान के आतंकवाद के विरोधी है। भारत ने जो कार्रवाई की है वह सराहनीय है। देश का हर शख्स सेना के साथ खड़ा है। आवश्यकता पड़ी तो युद्ध पर जाने को भी तैयार है। पूर्व विधायक नवाजिश आलम कहते हैं, पाकिस्तान आतंकवाद की पौध तैयार करा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने कड़ा जवाब दिया है। सभी बलूच देश के साथ हैं। सेना के साहस को सलाम। यदि जरूरत पड़ी तो पाक आतंकियों से जंग करने को हम सभी तैयार हैं। गढ़ी अब्दुल्ला खां के रहने वाले खीजर ने कहा, हमारी चार पीढ़ी हो गई है। हम शामली में ही आकर रहे हैं। पाकिस्तान के आतंकियों का सफाया होना चाहिए। हम देश के साथ हैं। यदि आवश्यकता पड़ी तो हम भी युद्ध के लिए पीछे नहीं हटेंगे। गढ़ी अब्दुल्ला खां गांव के बलूच एबाब मियां का कहना है कि खुशी की बात है कि भारत ने पाक के घर में घुसकर हमला किया है। आतंकियों ने गलत किया था। हम पूरी तरह से भारत के साथ है।

Read More तिरंगे का अपमान करने वाला मुस्लिम युवक गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि शामली जिले के गढ़ी अब्दुल्ला खां गांव में करीब दो हजार बलूच रहते हैं। इसी तरह गढ़ीपुख्ता में करीब 1800 बलूच रहते हैं। अंबेहटा में चार सौ बलूच रहते हैं, जबकि हसनपुर और खेड़की में सौ-सौ बलूच रहते हैं। बाबरी गांव में करीब सात सौ बलूच रहते हैं।

Read More  राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजी गई जांच रिपोर्ट

Tags: