बार के पास युवक पर घातक हथियार से हमला

बार के पास युवक पर घातक हथियार से हमला

मेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| थोक्कोट्टू के एक बार के पास देर रात एक युवक पर जानलेवा हथियार से हमला किया गया| पीड़ित की पहचान एलेकला निवासी फैजल के रूप में हुई है| यह घटना उस समय हुई जब वह सोमेश्वरा में अपनी पत्नी के घर से कल्लपु के ग्लोबल मार्केट की ओर बाइक से जा रहा था| थोक्कोट्टू के पास अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला किया| उल्लाल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है|

Tags:

Related Posts