चार चीनी नागरिकों को भारत में घुसा रही थी नेपाली महिलाएं

बिहार-नेपाल सीमा पर सीमा सुरभा बल ने दबोचा

चार चीनी नागरिकों को भारत में घुसा रही थी नेपाली महिलाएं

चम्पारण, 09 मई (एजेंसियां)। बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी में भारत-नेपाल सीमा से अवैध रूप से घुसते समय 4 चीनी नागरिक और 2 नेपाली महिलाएं पकड़ी गईं। ये सभी मैत्री पुल कस्टम हाउस के पास एसएसबी की 47वीं बटालियन द्वारा गिरफ्तार किए गए। जांच के दौरान पता चला कि नेपाली महिलाएं गाइड की भूमिका में थीं और चीनी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश दिला रही थीं।

इनके पास चीन और नेपाल की करंसीपासपोर्ट मिले लेकिन भारत का वीजा नहीं था। इस घटना के बाद बिहार पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। खासकर नेपाल सीमाधार्मिक स्थलरेलवे स्टेशनमॉलहोटलबस अड्डेऔद्योगिक क्षेत्र और सरकारी संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आईएसआई और आतंकी संगठनों की संभावित साजिश को लेकर सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है। वीवीआईपी मूवमेंटसोशल मीडिया पर निगरानीडॉग स्क्वायडमेटल डिटेक्टर और पहचान पत्रों की सघन जांच की जा रही है। नेपाल सीमा के विभिन्न बॉर्डर पॉइंट्स पर निगरानी तेज कर दी गई हैजिससे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति भारत में प्रवेश न कर सके।

Tags: