भारत-पाक तनाव के बीच उड़ान नहीं भरेंगे विमान, 24 एयरपोर्ट बंद
नई दिल्ली, 09 मई (एजेंसियां)। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के माहौल में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कुछ समय के लिए 24 एयरपोर्टों पर नागरिक उड़ानें रोक दी हैं। जिन हवाईअड्डों पर उड़ानें स्थगित की गई हैं उनमें चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भंतर किशनगढ़, पटियाला, शिमला, कांगड़ा-गग्गल, बठिंडा, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, हलवाड़ा, पठानकोट, जम्मू, लेह, मुंद्रा, जामनगर, हीरासा (राजकोट), पोरबंदर, केशोद, कांडला और भुज शामिल हैं।
गौरतलब है कि 9 मई को भारत पर पाकिस्तान ने कई हवाई हमले करने के प्रयास किए हैं। हालाँकि, भारतीय सेना ने ये सब कोशिशें विफल कर दीं, मगर फिर भी लोगों की सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी करीबन 90 फ्लाइटे कैंसिल होने की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा सारी एयरलाइन्स ने भी एडवाइजरी जारी की हैं। इसमें यात्रियों से सिक्योरिटी चेक के अतिरिक्त समय को देखते हुए जल्दी आने और सुरक्षा जांच में सहयोग देने को कहा गया है।