ऑपरेशन सिंदूर का असर वैष्णो देवी की यात्रा पर भी

ऑपरेशन सिंदूर का असर वैष्णो देवी की यात्रा पर भी

जम्मू, 14 मई (ब्यूरो)। भारत और पाकिस्तान के तनाव का असर माता वैष्णो देवी की यात्रा पर भी पड़ा है। आमतौर पर इन दिनों में यात्रियों से गुलजार रहने वाले कटड़ा मार्ग पर लोगों की संख्या में गिरावट आई है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो इस महीने की 6 तारीख को देशभर से 12917 यात्री आए थेजबकि स्ट्राइक वाले दिन यानी 7 मई को 12760 यात्री माता के दर्शनों के लिए देश पर से कटरा पहुंचे।

Vaishnav Devi me sannata - 3

वहींस्ट्राइक के बाद 8 मई को 8670, 9 तारीख को 3962, 10 मई को 1352, 11 मई को 1303, 12 मई को 1658 और 13 मई को 2808 श्रद्धालु ही माता के दर्शन करने पहुंचे। हालांकि अब सात दिनों के बाद हेलीकाप्टर सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। यह सेवा कटड़ा से सीधे सांझी छत तक जाती हैजहां से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दरबार तक पहुंचते हैं। कुछ दिन पहले देश के हवाई क्षेत्र को आपरेशन सिंदूर के कारण बंद कर दिया गया थाजिसके चलते कई हवाई मार्गों के साथ-साथ कटड़ा से सांझी छत जाने वाली हेलीकाप्टर सेवा भी स्थगित कर दी गई थी। इससे तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा थाक्योंकि यह सेवा कई श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाती है।

Vaishnav Devi mandir me sannata - 2

Read More कावेरी नदी में डूबने से दो लड़कों की मौत

महाराष्ट्र से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटड़ा पहुंचे श्रद्धालुओं का दावा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी के बाद उन्होंने अपने टिकट रद्द करवा दिए थे। हालांकिजैसे ही पाकिस्तान घुटने टेक कर सीजफायर पर आया तो उन्होंने दोबारा अपनी टिकट करवाई और बच्चों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पहुंच गए। इन श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्हें भारतीय सेना और भारत सरकार पर पूरा भरोसा है। बेशक कटड़ा आने वाली ट्रेनें या कटरा शहर खाली हैंलेकिन माता का दरबार खाली नहीं होना चाहिए। इन श्रद्धालुओं का दावा है कि उन्हें माता का बुलावा आया थाइसलिए वह मां वैष्णो के दर्शन के लिए आ गए। इन भक्तों ने पूरे देश में माता के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर माता वैष्णो देवी के दर्शन करें।

Read More छठी कक्षा के छात्र ने नौवीं कक्षा के दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या की

वैसे वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए जरूरी खबर यह भी है कि रेलवे द्वारा विभिन्न रूटों की ट्रेनों को रि-शिड्यूल किया गया है और जम्मू की तरफ जाने वाली अधिकतर ट्रेनों को दिन के समय संचालित किया जा रहा है। इसके चलते वैष्णो देवी सहित जम्मू जाने वाली अधिकतर ट्रेनें देरी से चल रही है। ट्रेनों का समय रूटीन के मुताबिक करने पर रेलवे द्वारा जल्द फैसला लिया जा सकता हैलेकिन फिलहाल ट्रेनों का देरी के साथ परिचालन होगा। कर्नाटक से आए कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुई तनातनी से पहले ही अपने टिकट करवा लिए थे लेकिन जब भारत और पाकिस्तान के बीच हालत बिगड़ गए तो उन्होंने अपना टिकट कैंसिल नहीं करवाया। उनके मुताबिक उन्हें भारतीय सेना पर भरोसा है और वह माता के दर्शन किसी भी हाल में करने आएंगे।

Read More द रॉयल्स में सोफिया का किरदार भूमि हीं निभा सकती थी : प्रियांका घोष