बांग्लादेश से आने वाले रेडिमेट कपड़ों, प्रोसेस्ड फूड और फ्रूट ड्रिंक पर लगी पाबंदी
मोदी सरकार ने बांग्लादेश को दिया एक बड़ा झटका
नई दिल्ली, 18 मई, (एजेंसियां)। पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने सख्त कदम उठाए हैं. भारत ने बांग्लादेश से सड़क मार्ग से होने वाले इंपोर्ट पर रोक लगा दी है. अब सिर्फ कोलकाता और मुंबई पोर्ट पर ही बांग्लादेश का माल उतरेगा. इस कदम से इंपोर्ट की लागत बढ़ जाएगी और अवैध इंपोर्ट पर लगाम लगेगी. भारत ने बांग्लादेश से गारमेंट्स आयात को लेकर ट्रेड पॉलिसी में भी कई अहम बदलाव किए हैं. साथ ही भारत के पूर्वोत्तर भूमि बंदरगाहों पर चुनिंदा बांग्लादेशी वस्तुओं के आयात पर रोक लगाई है. हालांकि मछली, LPG, खाद्य तेल और क्रश्ड स्टोन रोक के दायरे से बाहर रखे गए हैं.
इन सामान का जमीन के रास्ते नहीं होगा आयात
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बांग्लादेश से आने वाली हर तरह के रेडीमेड गारमेंट्स का आयात अब किसी भी लैंड पोर्ट या जमीन के रास्ते नहीं किया जा सकेगा. इन कपड़ों का आयात केवल दो समुद्री बंदरगाहों- मुंबई के पास नावा शेवा और कोलकाता के जरिए ही करने की अनुमति होगी. इसके अलावा फलों और फलों से बनने वाले कोल्ड ड्रिंक्स, प्रोसेस्ड फूड्स, कॉटन वेस्ट, प्लास्टिक और पीवीसी से तैयार किए प्रोडक्ट और लकड़ी से बने फर्नीचर के लैंड रूट से आयात पर रोक लगाई है.
इन सामानों पर लागू नहीं होंगी पाबंदी
नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी वस्तुओं का आयात असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों में स्थित किसी भी भूमि सीमा शुल्क स्टेशन या इंटीग्रेटेड जांच चौकी के जरिए नहीं हो पाएगा. यही पाबंदी पश्चिम बंगाल में चांगरबंधा, फुलबाड़ी भूमि सीमा शुल्क स्टेशनों पर भी लागू होगी. हालांकि, डीजीएफटी ने साफ किया है कि बंदरगाह संबंधित पाबंदियां उन बांग्लादेशी सामानों पर लागू नहीं होंगी, जो भारत के भू भाग से होकर केवल ट्रांजिट के लिए गुजर रहे हैं और जिनका आखिरी गंतव्य भूटान या फिर नेपाल है.