एक राष्ट्र, एक चुनाव भारत की प्रगति की कुंजी: किशन रेड्डी
हैदराबाद, 18 मई (शुभ लाभ ब्यूरो)। तेलंगाना प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को देश में चुनाव सुधारों की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ को भारत की प्रगति की कुंजी बताया और कहा कि शासन की दक्षता में सुधार और व्यवस्थाओं को कम करने के लिए एक साथ चुनाव कराना महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान के तहत यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए श्री रेड्डी ने कहा आज़ादी के 76 साल बाद भी हम औपनिवेशिक युग की प्रणालियों का पालन करना जारी रख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार पुराने क़ानूनों को वर्तमान राजनीतिक और आर्थिक वास्तविकताओं के अनुरूप सुधारने की आवश्यकता की वकालत की है। उन्होंने ज़ोर दिया कि राज्यों में बार-बार चुनाव होने से प्रशासनिक कार्य बाधित होने के साथ ही जनशक्ति और संसाधनों की काफ़ी नुक़सान होता है तथा विकास में बाधा आती है। उन्होंने कहा कि अगर पूरे देश में एक साथ चुनाव होते हैं, तो इससे बहुमूल्य समय और ऊर्जा की बचत होगी और सुचारु शासन की सुविधा मिलेगी। राजनीतिक दलों, बुद्धिजीवियों, विशेषज्ञों और नागरिक समाज से इस मुद्दे पर जनता से जुड़ने और व्यापक जनमत बनाने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा यह एक जन आंदोलन बनना चाहिए।