ऑपरेशन सिंधूर के बाद भारत 40000 करोड़ का खरीदेगा रक्षा सामान
पीएनएफ के परखच्चे उड़ाने वाले ब्रह्मोस और स्काल्प क्रूज की बढ़ेगी आपूर्ति
तीनों सेनाओं के पास पहले से अधिक होगा गोला-बारूद
शुभ लाभ
नई दिल्ली, 18 मई (एजेंसी)। पाकिस्तान के साथ जारी तनाव की स्थिति के बीच भारतीय सेनाएं अब और मजबूत होंगी। केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। रक्षा मंत्रालय ने 40,000 करोड़ रुपये का रक्षा सौदा करने की मंजूरी दे दी है। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने कई महत्वपूर्ण रक्षा सिस्टम की खरीद को मंजूरी दी है। इनमें मिसाइल और गोला-बारूद शामिल हैं, जो तीनों सेनाओं की ताकत बढ़ाएंगे।
शुक्रवार (17 मई 2025) को हुई इस संबंधित बैठक में ऑपरेशन सिंधूर के बाद रक्षा सामान की तीनों सेनाओं के लिए आपूर्ति और तैयारियों को लेकर अहम फैसला लिया गया। खासकर ब्रह्मोस और स्काल्प क्रूज मिसाइलों की आपूर्ति और तैयारियों की बात की गई।
अब भारतीय वायुसेना, थलसेना और नौसेना के पास अतिरिक्त गोला-बारूद और मिसाइलें होंगी। रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय सेना के लिए गोला-बारूद, बख्तरबंद वाहन, संचार उपकरण, लड़ाकू ड्रोन, रडार, मिसाइल सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल और नेविगेशन सिस्टम की खरीद को मंजूरी दी है।
ऑपरेशन सिंधूर का नया वीडियो आया सामने
नई दिल्ली, 18 मई (एजेंसी)। भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंधूर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह पीएनएफ (पाकिस्तानी नार्को टेरर फोर्स) के अड्डों पर ब्रह्मोस मिसाइलों से हमला किया गया। इस हमले में कई ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया।
---
समुद्र के अंदर तैनात होगा मेड इन इंडिया 'रक्षक'
अब भारत में ही बनेंगे सोनोबॉय जैसे हाई-टेक सिस्टम
नई दिल्ली, 18 मई (एजेंसी)। भारत की समुद्र सुरक्षा को और मजबूत देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 18 मई को अदानी डिफेंस और अमेरिका की कंपनी स्पार्टन रेडार के बीच संयुक्त उद्यम की शुरुआत की। इसके तहत अब भारत में ही सोनोबॉय जैसे हाईटेक सिस्टम बनाए जाएंगे।
ये सिस्टम पनडुब्बी की गतिविधियों पर नजर रखने में मदद करते हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह साझेदारी आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। सोनोबॉय सिस्टम को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ मिलकर विकसित किया जाएगा।