खेल केंद्र, कला अकादमी, कॉलेज बना रहे नागरिक

 विकास के काम में खुद लगे हैं यूपी के लोग

 खेल केंद्र, कला अकादमी, कॉलेज बना रहे नागरिक

लखनऊ, 18 मई (एजेंसियां)। योगी सरकार की मातृभूमि योजना के तहत प्रदेश के लोग अब सरकार के साथ मिलकर अपने गांव और कस्बों को हाईटेक तरीके से संवार रहे हैं। योजना के तहत यूपी के लोग अपनी मातृभूमि पर योगी सरकार के साथ मिलकर स्पोर्ट कॉम्पलेक्सकला अकादमीकन्या इंटर कॉलेज बना रहे हैं। इस योजना से लखनऊबुलंदशहरउन्नावबिजनौरबागपत समेत तमाम जिलों में विकास की रफ्तार तेज हुई है। अब तक 16 योजनाएं पूरी की जा चुकी हैं। जबकि 18 निर्माणाधीन और 26 संभावित योजनाएं हैं।

UP ke log vikas ke kam me kar rahe sahyog - 2मातृ भूमि योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य हो चुके हैं। इसके अलावा कई योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। इस योजना के अंतर्गत बुलंदशहर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य करीब 80 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा उन्नाव में कला अकादमी का निर्माण कार्य 40 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। ऐसे ही बिजनौर में कन्या इंटर कॉलेज के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। उधरबागपत में सीसी रोड का निर्माण कार्यलखनऊ में हाईमास्ट लाइट समेत कार्य पूरे प्रदेश में हो रहे हैं।

UP ke log vikas ke kam me kar rahe sahyog - 3

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यदि कोई व्यक्ति अपने गांव में सार्वजनिक निर्माण कार्य करवाना चाहता हैतो उसे 60 फीसदी राशि खर्च करनी होगी। शेष 40 फीसदी राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। इसके लिए व्यक्ति को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है। योजना का उद्देश्य है कि जो लोग प्रदेश से बाहर या विदेशों में रह रहे हैंवे अपने गांव के विकास में भागीदार बन सकें। इस योजना में भाग लेने वाले व्यक्ति का नाम उस निर्माण कार्य के पास लगे शिलापट्ट पर दर्ज किया जाएगाजिससे आने वाली पीढ़ियां भी उनके योगदान को याद रखें। यह योजना न केवल गांवों का कायाकल्प कर रही हैबल्कि लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ रही है।

Read More  ISI के निमंत्रण पर गोगई पाकिस्तान गए थे

स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रदेश सरकार सामुदायिक भवनआंगनबाड़ी केंद्रलाइब्रेरीखेल मैदानओपन जिमशुद्ध पेयजल के लिए आरओ प्लांटसोलर लाइटहाईमास्ट लाइटसीसीटीवी कैमरेसीवर कार्यदूध डेयरीअग्निशमन केंद्रबस स्टैंडयात्री शेडशौचालयकौशल विकास केंद्रपशु प्रजनन केंद्रश्मशान घाट वगैरह का निर्माण करा रही है।

Read More एयर इंडिया की फ्लाइट में मनाया गया देवेगौड़ा का जन्मदिन

Tags: