पुलिस ने बेंगलूरु की सेंट्रल जेल में छापा मारा

-कैदियों से प्रतिबंधित सामान बरामद

पुलिस ने बेंगलूरु की सेंट्रल जेल में छापा मारा

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| दक्षिण-पूर्व डिवीजन की पुलिस की एक विशेष टीम ने परप्पना अग्रहारा की सेंट्रल जेल में छापा मारा और औचक निरीक्षण के दौरान कैदियों से प्रतिबंधित सामान जब्त किया| खुफिया जानकारी के आधार पर अधिकारियों की टीम ने कई टीमें बनाईं और अलग-अलग बैरकों में तलाशी ली और दो मोबाइल फोन, एक इंडक्शन स्टोव, १६,५०० रुपये नकद और चार चाकू बरामद किए| छापेमारी में शामिल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बहुस्तरीय सुरक्षा जांच के बावजूद कैदियों से प्रतिबंधित सामान बरामद किया गया|


इस संबंध में परप्पना अग्रहारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर सेंट्रल जेल के जेल अधिकारियों, जेल की सुरक्षा के लिए तैनात कर्नाटक राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों और तीन दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनसे प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया है| छापेमारी ने एक बार फिर संकेत दिया कि कड़ी सुरक्षा और उन्नत जैमर लगाकर निगरानी बढ़ाने के बावजूद मोबाइल फोन का बेरोकटोक इस्तेमाल किया जा रहा है|