आम जनता आज से विधान सौध देख सकेगी
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| राज्य विधानमंडल के इतिहास में पहली बार, विधान सौध निर्देशित पैदल यात्रा कार्यक्रम का रविवार को उद्घाटन किया जाएगा, जिसके तहत जनता को विधान सौधा और असेंबली हॉल की भव्यता देखने का अवसर मिलेगा|
यह कार्यक्रम कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग, पर्यटन विभाग तथा विधायी कार्य मंत्रालय की साझेदारी में कार्यान्वित किया जा रहा है| यह कार्यक्रम सुबह १० बजे विधान सौधा बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर, विधान परिषद के सभापति बसवराज होराट्टी, मुख्यमंत्री सिद्धरामैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, पर्यटन मंत्री एच.के. पाटिल और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे| विधान सौधा बेंगलूरु शहर के आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है और हाल के दिनों में, बेंगलूरु आने वाले घरेलू और विदेशी पर्यटक विधान सौधा को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं|

