नारायणस्वामी ने कलबुर्गी एसपी के खिलाफ सत्ता के दुरुपयोग की शिकायत की

-विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

नारायणस्वामी ने कलबुर्गी एसपी के खिलाफ सत्ता के दुरुपयोग की शिकायत की

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलवाडी टी. नारायणस्वामी ने विधान परिषद अध्यक्ष बसवराज होराट्टी से संपर्क कर कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की अनुमति मांगी| चूंकि होराट्टी कार्यालय में नहीं थे, इसलिए नारायणस्वामी ने उनसे फोन पर बात की और विधान सौधा के निजी सचिव को प्रस्ताव सौंपा|

नारायणस्वामी ने विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की है कि २१ तारीख को कलबुर्गी जिले के चित्तपुर में ’तिरंगा यात्रा’ कार्यक्रम में जाने के दौरान उन्हें अवैध रूप से हिरासत में लिया गया और उन पर हमला करने का प्रयास किया गया| उन्होंने आरोप लगाया कलबुर्गी के एसपी अदूर श्रीनिवासुलु और अतिरिक्त एसपी महेश मेघनावर, डीएसपी शंकर गौड़ा पाटिल, सीपीआई के चंद्रशेखर थिगड़ी, नटराज लाडा और अन्य अधिकारी चुप रहे और इस शर्मनाक कृत्य में भाग लिया, अपने कर्तव्यों का पालन इस तरह से किया जिससे विपक्ष के नेता की स्थिति से समझौता हुआ| कांग्रेस कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले राजनीति से प्रेरित गुंडे चित्तपुर के एक गेस्टहाउस के परिसर में इकट्ठा हुए और मुझे छह घंटे तक अवैध रूप से हिरासत में रखा और मुझ पर हमला करने का प्रयास किया| पुलिस, जो मेरे बचाव में नहीं आई, ने मेरे अधिकारों का हनन किया है|