दत्तात्रेय होसबोले का बयान अप्रासंगिक: गृहमंत्री परमेश्वर

दत्तात्रेय होसबोले का बयान अप्रासंगिक: गृहमंत्री परमेश्वर

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| गृहमंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने कहा है कि संविधान से धर्मनिरपेक्ष शब्द को हटाने का बयान अप्रासंगिक है| शहर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आरएसएस के दत्तात्रेय होसबोले का बयान सही नहीं है| भारत का संविधान काफी अध्ययन के बाद बना है

| डॉ. बीआर अंबेडकर ने विभिन्न देशों के संविधानों का अध्ययन किया और भारत की स्थिति और विभिन्न परतों को समझते हुए धर्मनिरपेक्ष शब्द को अपनाया| १९५७ से हम भारतीय संविधान का पालन करते आ रहे हैं| यह समय की कसौटी पर खरा उतरा संविधान है| यह बिना किसी समस्या के काम कर रहा है| इसे ऐसे ही चलते रहना चाहिए| धर्मनिरपेक्षता का मतलब है कि सभी को समान अवसर और स्वतंत्र अवसर मिलना चाहिए|

मुझे नहीं पता कि होसबोले ने किस अर्थ में यह बयान दिया| दुनिया में विविधता में एकता को मूर्त रूप देने वाले संविधान ने हमें भाषा, संस्कृति और धर्म के मतभेदों के बीच एकता के साथ रहने दिया है| उन्होंने कहा कि इसे बदलने पर कोई समझौता नहीं होगा|

#Parameshwara,#DattatreyaHosabale,#SecularismDebate,#RSSIrrelevant,#ConstitutionValues

Read More संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लगाई मुहर